Advertisement
झड़प में आधा दर्जन घायल
जानकीनगर : थाना क्षेत्र के सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत स्थित सहुड़िया वार्ड छह में दो गुटों में हुई आपसी झड़प के बाद मारपीट हुई. इसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार शाम की बतायी जाती है. घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया है. दोनों पक्ष के घायल रिंकू […]
जानकीनगर : थाना क्षेत्र के सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत स्थित सहुड़िया वार्ड छह में दो गुटों में हुई आपसी झड़प के बाद मारपीट हुई. इसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गये.
घटना मंगलवार शाम की बतायी जाती है. घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया है. दोनों पक्ष के घायल रिंकू कुमार साह, राज कुमार साह, श्रवण कुमार साह, निरंजन कुमार साह, फूल चंद साह एवं महेंद्र साह को प्राथमिक इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार की संध्या सहुरिया जाते समय सहुरिया निवासी रिंकू कुमार साह की बाइक (बीआर 11 यू 4475) से सहुरिया निवासी राज कुमार साह के परिजन को ठोकर लग गयी थी. इसी आवेश में राज कुमार साह अपने समर्थक के साथ मंगलवार की संध्या 6 बजे उसके घर पर पहुंच कर गाली गलौज करने लगा.
दोनों तरफ से से हुई वाद-विवाद उग्र रूप ले लिया और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी और दोनों पक्षों से तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच सअनि उमेश गोस्वामी एवं मदुसुदन मंडल ने दो पक्षों का बाइक(बीआर 11 वी 4475 ) एवं (बीआर 43 इ 7169)को कब्जे में लेकर थाना ले आया और घायलों को अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां सभी घायल इलाजरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement