कसबा : नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के काजू साह के छह वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की मौत पानी से भरे गड्ढे में डूबने के कारण रविवार को हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि काजू साह थाना मोड़ के पास अपनी एक मिठाई की दुकान चलाता है. रविवार की दोपहर उनका 6 वर्षीय पुत्र गोलू घर से बिना बताये खेलने के लिए निकल गया. इस दौरान कसबा पेट्रोल पंप स्थित पानी से भरे गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गयी.
परिवार वालों को घटना की जानकारी गोलू के साथ खेलने वाले बच्चों ने दी. बाद में शव को बाहर निकाला गया. अंचल पदाधिकारी अमर कुमार वर्मा के आदेश पर अंचल निरीक्षक मो इकबाल ने घटना की जांच की तथा पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. लाश को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.