28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने कर दी पत्नी की गला दबा कर हत्या, आत्मसमर्पण

पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के प्रतापनगर में एक पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार दिव्या उर्फ बोलू के पति दीपक केसरी ने उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम […]

पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के प्रतापनगर में एक पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार दिव्या उर्फ बोलू के पति दीपक केसरी ने उसकी हत्या कर दी.
घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर मृतका के पति दीपक केसरी और उसके बड़े भाई पप्पू केसरी ने मधुबनी टीओपी थाना पहुंच कर शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने मृतका के पिता बेगूसराय जिला के बखरी बाजार निवासी दिलीप केसरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपी दीपक केसरी व पप्पू केसरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी
मृतका के चाचा प्रेमकिशन व कृष्ण मुरारी केसरी ने बताया कि 05 नवंबर 2012 को दिव्या के साथ दीपक केसरी की शादी हुई थी. शादी के उपरांत दिव्या ने एक पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया.
बताया कि शादी के एक वर्ष बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा. इस विवाद को बढ़ाने में दीपक के अलावा उसके माता-पिता व भाई भी सहयोगी रहे. वहीं मृतका की फुआ नीलम देवी व पूनम केसरी ने बताया कि दिव्या के साथ ससुराल वालों द्वारा बराबर मारपीट की जाती रही. बात-बात पर उसे ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. यहां तक कि सगे भाई की शादी में दिव्या को मायका नहीं जाने दिया गया.
मृतका के पति ने थाना में खुद कबूल किया कि उसने दिव्या को गला दबा कर मार डाला. बताया कि शादी के उपरांत दिव्या के व्यवहार से वह तंग आ चुका था. पति के अलावा ससुराल वालों के साथ भी बात-बात पर झगड़ना दिव्या की आदत बन गयी थी. गुरूवार की रात भी वह बेवजह झगड़ा करने लगी. उसे शांत कराने की हरसंभव कोशिश की गयी, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थी. अंतत: आवेश में आकर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें