31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल पर खर्च होंगे 350 करोड़

नगर निगम. लिये गये कई िनर्णय, एलइडी बल्ब से रोशन होगा शहर नगर निगम के गठित बोर्ड की पहली बैठक में शहर के िलए कई योजनाओं को पारित किया गया. पेयजल के िलए 350 करोड़ आवंटित हुए हैं. पूर्णिया : नगर निगम के नवगठित बोर्ड की पहली बैठक बुधवार को हुई. बैठक की शुरुआत पार्षदों […]

नगर निगम. लिये गये कई िनर्णय, एलइडी बल्ब से रोशन होगा शहर

नगर निगम के गठित बोर्ड की पहली बैठक में शहर के िलए कई योजनाओं को पारित किया गया. पेयजल के िलए 350 करोड़ आवंटित हुए हैं.
पूर्णिया : नगर निगम के नवगठित बोर्ड की पहली बैठक बुधवार को हुई. बैठक की शुरुआत पार्षदों के परिचय एवं उन्हें सम्मानित करने के बाद हुई. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों के अलावा मेयर विभा कुमारी, डिप्टी मेयर संतोष कुमार यादव, नगर आयुक्त सुरेश चौधरी तथा सदर विधायक विजय खेमका, सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार झा आदि उपस्थित थे. बैठक में विधायक विजय खेमका समेत वार्ड पार्षद सरिता राय, इंदिरा देवी, सुनीता सिंह आदि ने कार्य पद्धति में पारदर्शिता की वकालत करते हुए कहा कि सबों के सहयेाग से ही नगर निगम में विकास संभव है. श्रीमती राय ने 410 करोड़ के पूर्व पारित बजट की समपुष्टि को लेकर भी सवाल खड़ा किये, जो उप महापौर संतोष कुमार यादव के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद समाप्त हुआ. धन्यवाद ज्ञापन उप महापौर श्री यादव ने किया.
सात निश्चय में तीन पर हुई चर्चा : बैठक में उपस्थित पार्षदों का अभिनंदन करते हुए नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने सरकार के सात निश्चयों में से तीन पर चर्चा और उस योजना पर कार्य प्रारंभ करने का प्रस्ताव बोर्ड में लाया. इसमें हर घर नल योजना, खुले में शौच मुक्त शहर, हर घर शौचालय योजना, स्वच्छता योजना शामिल था. इसके अलावा रोशनी की व्यवस्था तथा अन्य कई मुद्दों पर बोर्ड में चर्चा के बाद सहमति बनी.
वार्डों में अतिरिक्त सफाईकर्मी, डोर टू डोर होगा लागू : स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को लेकर कई पार्षदों ने बैठक में सवाल उठाया. हालांकि तीन निश्चयों में स्वच्छता भी एक निश्चय था. इस संबंध में नगर आयुक्त द्वारा सदन को बताया गया कि डोर टू डोर कचरा निष्पादन के लिए दो-दो निविदा निकाली जा चुकी है. विलंब से ही सही कुछ लोगों द्वारा टेंडर डाला गया है. शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारंभ होगा. प्रत्येक वार्ड में दो-दो अतिरिक्त सफाई मजदूर बहाल किये जायेंगे. नगर आयुक्त का यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ.
मिनी वाटर टावर से लागू होगी योजना
बैठक में प्रथम प्रस्ताव पेयजल योजना हर घर नल पर नगर आयुक्त ने 350 करोड़ की राशि खर्च करने के साथ पूर्व नियोजित योजना पर सहमति बन गयी. यह योजना सभी 46 वार्डों के वैसे जगहों पर मिनी वाटर टावर के द्वारा लागू किया जायेगा, जहां पहले से नल की सुविधा नहीं है. राशि कम पड़ने पर सरकार की ओर से राशि उपलब्ध कराने की मांग का भी प्रस्ताव पास किया गया.
शहर में लगेंगे एलइडी बल्ब, जगमग होगा शहर
शहर के सडकों, वार्डों एवं चौराहों पर लगे हाइमास्ट लाइट वेपर की रिपेयरिंग कर नये एलइडी बल्ब लगाने के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. इसके लिए निगम के पास डेढ़ करोड़ रुपये का फंड मौजूद है. राशि कम पड़ने पर विभागीय स्तर पर इसकी व्यवस्था कर विद्युत कर्मी के माध्यम से खराब पड़े वेपर एवं हाइमास्ट लाइट को बना कर शहर को रोशन करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें