31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत शिविर में प्रसूता ने जना बच्चा

बायसी : प्रखंड अंतर्गत पुरानागंज पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज में अब भी राहत शिविर में 100 परिवार रह रहे हैं. इसमें से ज्यादातर लोगों का घर पानी में गिर चुका है या फिर बह गया है. सोमवार को शिविर में ही एक प्रसुता ने अपने बच्चे को जन्म दिया. जानकारी अनुसार सुरजीत महतो की […]

बायसी : प्रखंड अंतर्गत पुरानागंज पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज में अब भी राहत शिविर में 100 परिवार रह रहे हैं. इसमें से ज्यादातर लोगों का घर पानी में गिर चुका है या फिर बह गया है. सोमवार को शिविर में ही एक प्रसुता ने अपने बच्चे को जन्म दिया. जानकारी अनुसार सुरजीत महतो की पत्नी सुमित्रा देवी ने शिविर में ही एक बेटे को जन्म दिया. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं. पीएचसी के चिकित्सकों द्वारा जांच कर उक्त परिवार को दवा भी उपलब्ध करायी गयी है. वही दूसरी ओर बिरजू महतो की पत्नी डिंपल देवी को डायरिया हो गया.

तबियत बिगड़ने के बाद महिला को पीएचसी लाया गया. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने महिला के उपचार से इनकार कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे पुन: राहत शिविर लाया गया. महिला की स्थिति अभी भी बेहतर नहीं है. पीएचसी के चिकित्सकों द्वारा दिये गये दवा से ही उसका उपचार चल रहा है. शिविर में रह रहे लालजी महतो,

मनोज महतो, निर्मला देवी, वीणा देवी, जमील अख्तर, मो यूब एवं ममनून आलम ने बताया कि इन लोगों के घर से पानी तो निकल चुका है, मगर बाढ़ में घर गिर चुका है. लिहाजा शिविर में ही बने रहना उनकी मजबूरी है. बताया कि शिविर में भोजन मिल रहा है और फिलहाल किसी प्रकार की परेशानी नहीं है. वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने बताया कि राहत शिविर में नियमित रूप से चिकित्सक नहीं रह रहे हैं, जिससे बीमार हो रहे लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने शिविर में नियमित रूप से चिकित्सक नियुक्त करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें