पूर्णिया : विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ हुआ. डीएस डा सुशीला दास, अस्पताल प्रबंधक अभिषेक कुमार, रोगी कल्याण समिति के केडी शरण, यूनिसेफ के अमरेंद्र कुमार सिंह व जिला स्वास्थ्य समिति के सत्यम कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मौके पर डीएस श्रीमती दास ने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों के स्वास्थ्य के लिए नियमित स्तनपान स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी है. उन्होंने कहा कि प्रसव के एक घंटे के बाद मां का गाढ़ा पीला दूध बच्चे के लिए अमृत समान होता है. इससे बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. उन्होंने कहा कि किसी भी मां को न्यूनतम छह माह तक अपने बच्चे को स्तनपान कराना चाहिए. कहा कि स्तनपान का कोई दुष्प्रभाव महिला के शरीर पर नहीं पड़ता है. उन्होंने उपस्थित आशा एवं एएनएम से भी इस बाबत आम लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया.