पूर्णिया : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी सुरेंद्र यादव के बाएं कंधे की हड्डी उसके ही छोटे भाई वीरेंद्र यादव के पिटाई से टूट गयी है. दोनों भाईयों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. मारपीट की घटना विगत 23 जून को हुई. पीड़ित सुरेंद्र ने थाने में वीरेंद्र यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज तो कर लिया, परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता प्रेम कुमार साह की ओर से उन्हें कहा गया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 325 में गिरफ्तारी नहीं हो सकती.
यह भी कहा कि दोनों पक्षों से लिखित रूप से समझौता हो गया है. जबकि पीड़ित को पुलिस के समक्ष हुए समझौते की कोई जानकारी नहीं है. उसने बताया कि उसका भाई उसे बार-बार केस उठाने की धमकी दे रहा है. थाना जाने पर अनुसंधानकर्ता कार्रवाई करने में लाचारी व्यक्त कर रहे है. पीड़ित ने मामले के संबंध में एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.