31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी गरीबों को मिलेगा आशियाना

पहल. नगर िनगम ने जारी की कवायद, अब नहीं रहेगी कोई झोपड़ी संभावना जतायी जा रही है कि वर्ष 2020 तक हर शहरी गरीब की झोंपड़ी मकान में तब्दील हो जायेगी. गत वर्ष नगर निगम द्वारा आइएसएसडीपी एवं राजीव आवास योजना के तहत 3800 झोंपड़ियों को पक्का मकान में परिवर्तित करने का कार्य पूरा किया […]

पहल. नगर िनगम ने जारी की कवायद, अब नहीं रहेगी कोई झोपड़ी

संभावना जतायी जा रही है कि वर्ष 2020 तक हर शहरी गरीब की झोंपड़ी मकान में तब्दील हो जायेगी. गत वर्ष नगर निगम द्वारा आइएसएसडीपी एवं राजीव आवास योजना के तहत 3800 झोंपड़ियों को पक्का मकान में परिवर्तित करने का कार्य पूरा किया गया. सरकार द्वारा जारी हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत 1100 लाभुकों की सूची भी सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग को अनुशंसा के लिए भेज दिया गया है.
पूर्णिया : शहरी इलाके को सुंदर और सुसज्जित बनाने तथा सबको पक्का मकान योजना पर नगर निगम में कवायद आरंभ हो गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि वर्ष 2020 तक हर शहरी गरीब की झोंपड़ी मकान में तब्दील हो जायेगी. गत वर्ष नगर निगम द्वारा आइएसएसडीपी एवं राजीव आवास योजना के तहत 3800 झोंपड़ियों को पक्का मकान में परिवर्तित करने का कार्य पूरा किया गया. सरकार द्वारा जारी हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत 1100 लाभुकों की सूची भी सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग को अनुशंसा के लिए भेज दिया गया है. हालांकि सरकारी अनुशंसा फिलहाल नहीं हो पाया है, लेकिन निगम हाउसिंग फोर ऑल आवास योजना की दूसरी पारी की तैयारी आरंभ कर चुकी है. इस कवायद के तहत वार्ड पार्षदों के साथ बैठकों का दौर भी प्रारंभ हो गया है.
सबका होगा पक्का मकान : इस योजना के तहत सरकार ने दो स्कीम जारी किया है. पहली योजना यह है कि वैसे व्यक्ति जो नगर निगम एवं आवास विभाग के तय नियमों के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति को आवास निर्माण पर दो लाख रूपये का सब्सिडी नगर निगम देगा. वहीं दूसरी योजना के तहत चयनित आवेदक को बैंक से 06 लाख तक का ऋण मुहैया कराने की सिफारिश निगम द्वारा किया जायेगा. इस योजना में भी आवेदक को एक 01 लाख 50 हजार का अनुदान मिलेगा.
लक्ष्य पूर्ति की आरंीा हुई कवायद
बताया जाता है कि आइएसएसडीपी राजीव आवास के तहत स्लम बस्तियों एवं वैसे गरीबों को मकान मुहैया कराने का कार्य अंतिम दौर में है. वहीं हाउसिंग फोर ऑल के तहत 1100 लोगों की सूची विभाग को भेज दी गयी है. इस योजना की शत प्रतिशत सफलता के लिए आगे का कार्य भी रणनीति के तहत प्रारंभ किया जा रहा है. निगम पार्षदों के बीच भी इस योजना को लेकर उत्सुकता है. खासकर पहली बार जीत कर आये पार्षद कुछ बेहतर करने के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें