राहत वाली खबर. निगम पहुंची योजनाओं की फाइलें, संवरेगी शहर की सूरत
Advertisement
चकाचक होंगी सड़कें, बनेंगे नाले
राहत वाली खबर. निगम पहुंची योजनाओं की फाइलें, संवरेगी शहर की सूरत पूर्णिया : नगर निगम के 46 वार्डों में सड़क, नाला इत्यादि विकास कार्यों के दिसंबर में बनी विकास योजना की फाइलें निगम कार्यालय तक पहुंच गयी है. इन फाइलों में कुल 04 करोड़ की राशि से क्रियान्वित होने वाली 108 योजनाओं पर लगा […]
पूर्णिया : नगर निगम के 46 वार्डों में सड़क, नाला इत्यादि विकास कार्यों के दिसंबर में बनी विकास योजना की फाइलें निगम कार्यालय तक पहुंच गयी है. इन फाइलों में कुल 04 करोड़ की राशि से क्रियान्वित होने वाली 108 योजनाओं पर लगा पेंच अब खत्म हो गया है. इस संबंध में प्रभात खबर में खबर प्रकाशन के बाद विभाग नींद से जागा और महज 48 घंटे के अंदर उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में कार्रवाई शुरू हो गयी.
गौरतलब है कि विगत 13 जुलाई को प्रभात खबर में आठ महीने बाद भी अधर में लटकी विकास की 108 योजनाएं शीर्षक से खबर छापी थी. इस खबर के बाद महज दो दिनों में योजनाओं की फाइल शहरी विकास अभिकरण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने निगम को भेज दी. अब स्थिति यह है कि नगर निगम भी संवेदकों से शर्तनामा की प्रक्रिया में जुट गया है.
चुनाव के दौरान आनन-फानन में शुरू हुआ था कार्य
इस 108 योजनाओं की चर्चा दो माह पहले भी खूब हुई थी. उस समय जब नगर निगम के चुनाव की घोषणा हुई थी और बिना संवेदकों के साथ शर्तनामा के ही कई वार्डों में सड़क व नाला निर्माण का कार्य शुरू हो गया था. कई जगह संवेदकों के नाम के बोर्ड भी लगे थे. लेकिन तब भी प्रभात खबर द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था.
जिसके बाद अवैध तरीके से चल रहे कार्यों पर विराम लगा था. जो चुनाव संपन्न होने के बाद भी बंद पड़ा था. वही दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर भी इसके क्रियान्वयन की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गयी थी. लेकिन प्रभात खबर ने मामले को गंभीरता से लिया और खबर प्रकाशन के बाद विभागीय अधिकारी भी हरकत में आये हैं. अब इंतजार केवल योजनाओं के क्रियान्वयन का रह गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement