भवानीपुर के रौशनगंज की घटना
Advertisement
पूर्णिया : नवविवाहिता को चाकू से गोदा, फिर फंदे से लटकाया
भवानीपुर के रौशनगंज की घटना नवगछिया के मो अकबर से हुई थी शादी घटना के बाद से पति फरार भवानीपुर : प्रखंड के शहीदगंज पंचायत के रौशनगंज ग्राम में शुक्रवार की दोपहर एक नवविवाहिता गुलशन खातून की चाकू गोद कर व गले में रस्सी से फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी. नवविवाहिता रौशनगंज निवासी […]
नवगछिया के मो अकबर से हुई थी शादी
घटना के बाद से पति फरार
भवानीपुर : प्रखंड के शहीदगंज पंचायत के रौशनगंज ग्राम में शुक्रवार की दोपहर एक नवविवाहिता गुलशन खातून की चाकू गोद कर व गले में रस्सी से फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी. नवविवाहिता रौशनगंज निवासी मो सुलेमान की 22 वर्षीया पुत्री थी. उसका निकाह नवगछिया उज्जानी में मो अकबर के साथ हुआ था. हत्या के वक्त घर के सभी सदस्य जुमा की नमाज पढ़ने गये थे. घर में सिर्फ पति-पत्नी थे. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से पति अकबर फरार है.
पूिर्णया : नवविवाहिता को…
परिजन कुछ बोलने से कर रहे परहेज
प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पति अकबर द्वारा ही गुलशन की हत्या की गयी है. घटना की सूचना पाकर सअनि सतीश दूबे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजन घटना के बाबत कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. आस-पड़ोस के लोगों की मानें तो पति और पत्नी के बीच बेहतर संबंध नहीं थे. लिहाजा कयास लगाये जा रहे हैं कि पति द्वारा ही पत्नी की हत्या की गयी है.
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी पास के ही भमरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. वहां पर भी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद समय से पूर्व ही पति-पत्नी वापस रौशनगंज लौट गये थे. मृतका के परिजनों द्वारा समाचार प्रेषण तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. प्रभारी थानाध्यक्ष श्री दूबे ने बताया कि लिखित आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement