27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजमनगर स्टेशन पर की घटना

विजिलेंस टीम के साथ गिरफ्तार क्लर्क. जमीन कारोबारी लापता कप्तान पुल के पास से बाइक व चप्पल बरामद पूर्णिया : जमीन कारोबारी लक्ष्मण गुप्ता उर्फ सेठू गुप्ता(25वर्ष) सोमवार की शाम से रहस्यमय ढंग से लापता हैं. सेठू सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित शनि मंदिर का निवासी है. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम […]

विजिलेंस टीम के साथ गिरफ्तार क्लर्क.

जमीन कारोबारी लापता
कप्तान पुल के पास से बाइक व चप्पल बरामद
पूर्णिया : जमीन कारोबारी लक्ष्मण गुप्ता उर्फ सेठू गुप्ता(25वर्ष) सोमवार की शाम से रहस्यमय ढंग से लापता हैं. सेठू सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित शनि मंदिर का निवासी है. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम से वह लापता है. यह बात तब प्रकाश में आयी जब उसकी काले रंग की बाइक व एक चप्पल लावारिस अवस्था में कप्तान पुल के निकट मंगलवार को
बरामद हुई
जमीन कारोबारी…
स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर पुलिस मोटरसाइकिल व चप्पल बरामद कर थाना ले आयी. बाइक के नंबर के आधार पर परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. परिजनों ने सेठू गुप्ता के बाइक व चप्पल की पहचान कर ली है.
दो-तीन दिन पूर्व हुई थी बकझक : सेठू गुप्ता के भाई राजेश गुप्ता, श्री राम गुप्ता व मुकेश गुप्ता ने बताया कि सेठू की दो-तीन पूर्व रुपये की लेन-देन को लेकर लालगंज के एक जमीन ब्रोकर कृष्णा कुमार से बकझक हुई थी. इस सबंध में सेठू गुप्ता की पत्नी खुशबू देवी के द्वारा सदर थाने में अपने पति के लापता होने का आवेदन दिया गया है. इस मामले में कृष्णा कुमार सहित अन्य तीन लोगों पर सेठू को अगवा करने का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जतायी है.
इधर मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज दिन भर लापता सेठू की खोजबीन में लगे रहे. लेकिन कुछ भी सुराग हासिल नहीं हो सका. पुलिस सूत्रों के अनुसार सेठू के मोबाइल नंबर के सीडीआर से सोमवार की संध्या 07 बजे तक मधुबनी क्षेत्र में उसकी उपस्थिति का पता चला, जबकि 7:20 बजे उसका मोबाइल बंद हो गया है. परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं.
सेठू के लापता होने का आवेदन उसके परिजनों द्वारा सदर थाना में दिया गया है. इस मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.
राजकुमार साह, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें