31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग : पूर्व में दागी रहे कर्मियों को किया जा रहा पुनर्वासित

पूर्णिया : स्वास्थ्य विभाग में अजब-गजब खेल हमेशा जारी रहता है. यही वजह है कि साल दर साल यह विभाग किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में रहता है. अब अनियमितता के आरोप में कभी दागी रहे कर्मियों को पुनर्वासित करने का खेल स्वास्थ्य विभाग में धड़ल्ले से जारी है. जानकारी अनुसार लगभग तीन वर्ष पूर्व […]

पूर्णिया : स्वास्थ्य विभाग में अजब-गजब खेल हमेशा जारी रहता है. यही वजह है कि साल दर साल यह विभाग किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में रहता है. अब अनियमितता के आरोप में कभी दागी रहे कर्मियों को पुनर्वासित करने का खेल स्वास्थ्य विभाग में धड़ल्ले से जारी है. जानकारी अनुसार लगभग तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन डीएम ने अनियमितता के आरोप में जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत एएमएनइ एवं सदर अस्पताल के लेखापाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.अब इसी में से लेखापाल को एक बार फिर बहाल कर लिया गया है. जबकि एएमएनइ की पूर्व में ही वापसी हो चुकी है.

डॉक्टरों की बहाली पर उठ रहे सवाल : इन दिनों 14 डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी भी कर ली गयी है. बताया जाता है कि इन डॉक्टरों को एपीएचसी में नियुक्त किया जाना है. कहा जाता है कि कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हो गया है. ये वैसे अभ्यर्थी हैं जो सभी प्रकार से मापदंड पर खड़े उतरे हैं, जबकि कई अन्य अभी तक नियुक्ति पत्र से वंचित हैं.
जिनके हस्ताक्षर से पुनर्नियुक्ति का काम हुआ है,इसकी जानकारी वही बेहतर दे सकते हैं.इसकी कोई जानकारी मेरे पास नहीं है.जहां तक डॉक्टरों की नियुक्ति में राशि लेन देन का मामला है.इसकी भी जानकारी नहीं है.
डॉ एमएम वसीम,सिविल सर्जन ,पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें