31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में डॉ बीपी साह घायल, दिल्ली रेफर

घर से मॉिर्नंग वाॅक के िलए िनकले थे सड़क पार करने के दौरान वैन ने मारा धक्का काॅमा में चले गये श्री साह पूर्णिया : कसबा नगर पंचायत क्षेत्र के राणी सती चौक के पास एक तेज रफ्तार पिक अप वैन ने शनिवार की सुबह डॉ बी पी साह को ठोकर मार दी, जिससे वे […]

घर से मॉिर्नंग वाॅक के िलए िनकले थे

सड़क पार करने के दौरान वैन ने मारा धक्का
काॅमा में चले गये श्री साह
पूर्णिया : कसबा नगर पंचायत क्षेत्र के राणी सती चौक के पास एक तेज रफ्तार पिक अप वैन ने शनिवार की सुबह डॉ बी पी साह को ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल डा साह को सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए एक निजी नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया. वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और उसके बाद एयर एंबुलेंस से दोपहर बाद दिल्ली ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार कसबा स्थित अपने घर से मॉर्निंग वाक के लिए निकले फिजिशियन डॉ बी पी साह उस समय तेज रफ्तार पिक अप वैन की चपेट में आ गये, जब वे अपने क्लिनिक के पास सड़क पार कर रहे थे. घटना में वे बुरी तरह जख्मी हो गये और उनके सिर में गंभीर चोट आयी है. वे तत्काल ही कोमाग्रस्त हो गये. इधर डॉ बीपी साह के घायल होने की सूचना मिलते ही उन्हें देखने डॉक्टरों एवं शुभचिंतकों की भीड़ मैक्स सेवन अस्पताल में लगने लगी.
अस्पताल पहुंच कर हाल चाल जानने वालों में डॉ ए के गुप्ता,आइएमए अध्यक्ष डॉ एस के वर्मा,डॉ शरद कुमार,डॉ ओपी साह,अरुण मांझी,बमबम साह,पूर्व विधायक प्रदीप दास आदि शामिल थे. गौरतलब है कि मूल रूप से कसबा निवासी श्री साह विगत दो दशक से पूर्णिया में अपना निजी क्लिनिक चलाते हैं और वे शहर के जाने-माने फिजिशियन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें