31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवहार न्यायालय में पप्पू यादव की छह मामले में पेशी

पूर्णिया : मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय पहुंचे, जहां छह विभिन्न मामलों में उनकी पेशी हुई. श्री यादव के अधिवक्ता अनूप शरण ने बताया कि एडीजे प्रथम सत्येंद्र रजक के न्यायालय में एसटी 05 अगस्त 1998 के मामले में उनकी पेशी हुई. यह मामला मरंगा थाना क्षेत्र […]

पूर्णिया : मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय पहुंचे, जहां छह विभिन्न मामलों में उनकी पेशी हुई. श्री यादव के अधिवक्ता अनूप शरण ने बताया कि एडीजे प्रथम सत्येंद्र रजक के न्यायालय में एसटी 05 अगस्त 1998 के मामले में उनकी पेशी हुई. यह मामला मरंगा थाना क्षेत्र स्थित बुधैली का है, जहां भू विवाद को लेकर आदिवासियों पर गोली चलाने एवं उनके घरों में आग लगाने का आरोप है.

इस कांड में एक बच्चा गायब हो गया था. उन्होंने बताया कि एडीजे पंचम होशिला प्रसाद त्रिपाठी के न्यायालय में दो मामले में श्री यादव की पेशी हुई. इनमें एसएसटी 820/2000 मामले में जानकीनगर एवं बनमनखी के बीच डकैती की योजना बनाने को लेकर इकट्ठा होने का आरोप है. वहीं एसटी 56/99 में भगहा में आनंद मोहन व पप्पू यादव के सहयोगियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें आनंद मोहन पक्ष के तीन लोगों की मौत हो गयी थी. एसटी 421/97 मामले में श्री यादव की हाजिरी लगायी गयी. इस मामले में केहाट थाना क्षेत्र के सिपाही टोला में बमबाजी का आरोप है.

एसडीजेएम के न्यायालय में जीआर 2017/90 के पुराने मामले को लेकर श्री यादव की पेशी हुई. इसमें एक पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट करने एवं उसकी मूंछ उखाड़ने का आरोप है. इसी न्यायालय में एसटी 1220-13/97 मामले में डकैती की योजना बनाने के क्रम में कुछ लोग पकड़े गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें