पूर्णिया : पूर्णिया कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर गुरुवार को नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना हुई. इसके साथ ही 46 वार्डों में से कुल 45 के परिणाम घोषित कर दिये गये. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह 08 बजे आरंभ हुई, जबकि परिणाम सुबह 08:30 बजे से ही घोषित होने लगे. परिणामों की घोषणा के दौरान कॉलेज परिसर के बाहर प्रत्याशी समर्थक परिणाम के इंतजार में डंटे रहे.
Advertisement
अंदर मतगणना, बाहर परिणामों का इंतजार
पूर्णिया : पूर्णिया कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर गुरुवार को नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना हुई. इसके साथ ही 46 वार्डों में से कुल 45 के परिणाम घोषित कर दिये गये. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह 08 बजे आरंभ हुई, जबकि परिणाम सुबह 08:30 बजे से ही घोषित होने लगे. परिणामों की घोषणा […]
वार्ड संख्या 26 पर आयोग करेगा फैसला. मंगलवार को 46 में से 45 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित हुए. जबकि वार्ड संख्या 26 के परिणाम को तत्काल लंबित रखा गया है. दरअसल वार्ड के बूथ संख्या 01 के मतगणना के दौरान कुल 693 वोटों की गणना हुई. जबकि पीठासीन पदाधिकारी के डायरी के अनुसार यहां कुल 717 वोट डाले गये थे. यहां निर्वाचन के दौरान रिंकू देवी को 550 तथा गीता देवी को 548 वोट हासिल हुए. जाहिर है 02 वोट से जीत-हार के अंतर और 24 वोटों की गणना नहीं होना, विवाद बन गया. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने इसको लेकर विरोध दर्ज कराया.
जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ ने इसे राज्य निर्वाचन आयोग को हस्तांतरित कर दिया.
तीन वार्ड में परिणाम के लिए करना पड़ा इंतजार . नगर निगम निर्वाचन की मतगणना के दौरान मंगलवार को तीन वार्डों की मतगणना के लिए प्रत्याशियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. इसकी मूल वजह रही की इवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गयी और उसका डिस्प्ले काम नहीं कर रहा था. हालांकि बाद में इसे सही किया गया. जिसके बाद सभी वार्डों के परिणामों की घोषणा के उपरांत उक्त तीनों वार्डों के परिणाम घोषित किये गये.
सर्वाधिक वोटों से विजयी हुई विभा
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 से पार्षद प्रत्याशी विभा कुमारी ने निगम चुनाव में सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की. विभा को कुल 2280 वोट प्राप्त हुए, जो इस चुनाव में किसी प्रत्याशी को प्राप्त सर्वाधिक मत थे. वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चंदन कुमार भगत को 828 वोट हासिल हुआ.
महापौर, उप महापौर व जिप अध्यक्ष ने दर्ज की जीत . नगर निगम की निवर्तमान महापौर कनीज रजा, उप महापौर संतोष कुमार यादव व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी उर्फ सुनीता सिंह ने भी नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज की. जिला परिषद अध्यक्ष ने वार्ड संख्या 05 में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्जला देवी को 333 वोटों के अंतर से हराया. जबकि उप महापौर संतोष कुमार यादव ने निकटतम प्रतिद्वंदी अविनाश कुमार को 1044 वोटों के अंतर से पराजित किया. वही महापौर कनीज रजा महज 55 वोट के अंतर से विजयी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement