पूर्णिया : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. श्रीनगर थाना क्षेत्र के फरियानी चौक के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी, जिससे केनगर के रहुआ पोखरिया निवासी आम विक्रेता मो खलील गंभीर रुप से घायल हो गया.
दूसरी घटना कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली के आस पास घटी . जहां साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक चालक अररिया जिले के टेकनी गांव निवासी मो इम्तियाज अहमद व महलगांव निवासी मो साकिब घायल हो गये.