31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया-सहरसा के बीच आठ साल बाद ट्रेन सेवा शुरू

पूर्णिया : आठ वर्षों के लंबे इंतजार की घड़ी शुक्रवार को समाप्त हुई. मोतिहारी के एमएस कॉलेज परिसर से बने उदघाटन मंच से रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 11:23 बजे हरी झंडी दिखायी और कुसहा त्रासदी के बाद जो सहरसा और पूर्णिया के बीच रेल आवागमन ठप था, उसकी शुरूआत हुई. पहले दिन उदघाटन स्पेशल […]

पूर्णिया : आठ वर्षों के लंबे इंतजार की घड़ी शुक्रवार को समाप्त हुई. मोतिहारी के एमएस कॉलेज परिसर से बने उदघाटन मंच से रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 11:23 बजे हरी झंडी दिखायी और कुसहा त्रासदी के बाद जो सहरसा और पूर्णिया के बीच रेल आवागमन ठप था, उसकी शुरूआत हुई.
पहले दिन उदघाटन स्पेशल ट्रेन ने पूर्णिया से बनमनखी के बीच 27.30 किलोमीटर का फासला पूरा किया. शनिवार से सहरसा और पूर्णिया के बीच ट्रेनों का परिचालन होगा. 11:30 बजे कार्यक्रम में उपस्थित सांसद संतोष कुशवाहा, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, सदर विधायक विजय खेमका, समस्तीपुर रेलवे जोन के एडीआरएम आरके पांडेय ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर खड़ी स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
2012 यात्रियों ने उद्घाटन के मौके पर किया सफर
उद्घाटन के साथ ही पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से खुली सवारी गाड़ी से कुल 2012 यात्रियों ने पूर्णिया कोर्ट से बनमनखी तक का सफर तय किया. इस दौरान पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. वर्षों से इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गयी.
कार्यक्रम के दौरान मंच पर बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, डिप्टी मेयर संतोष यादव, एडीआरएम आरके पांडेय, चीफ इंजीनियर एके सिन्हा, सीएसटीई सुरेंद्र सिन्हा के साथ जदयू नेत्री मणि सिन्हा कुशवाहा मौजूद थी.
वहीं दर्शक दीर्घा में राजद जिलाध्यक्ष आलोक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि जवाहर यादव, जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, आमोद मंडल, जितेंद्र यादव, छात्र नेता राजेश यादव, परितोष भारती, नीलू सिंह पटेल, अजीत भगत, सुशांत कुशवाहा, अविनाश सिंह, अधिवक्ता अनूप शरण सहित राजद, लोजपा आदि कई दलों के नेता मौजूद थे. उदघाटन कार्यक्रम को सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका एवं बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने संबोधित किया. हालांकि इस दौरान अव्यवस्था को लेकर स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जम कर हंगामा किया. भाजपा और जदयू नेताओं के बीच श्रय लेने की होड़ के बीच कई बार हंगामा भी हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें