हादसा. पूर्णिया के नेवालाल चौक के पास ट्रक-एंबुलेंस के बीच टक्कर
Advertisement
नवजात सहित सात की मौत
हादसा. पूर्णिया के नेवालाल चौक के पास ट्रक-एंबुलेंस के बीच टक्कर पूर्णिया : शहर के नेवालाल चौक के पास शुक्रवार की सुबह मक्के से लदे ट्रक व एंबुलेंस की जोरदार टक्कर हुई. इस घटना में एंबुलेंस पर सवार नवजात शिशु सहित सात लोगों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मरंगा पुलिस ने […]
पूर्णिया : शहर के नेवालाल चौक के पास शुक्रवार की सुबह मक्के से लदे ट्रक व एंबुलेंस की जोरदार टक्कर हुई. इस घटना में एंबुलेंस पर सवार नवजात शिशु सहित सात लोगों की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही मरंगा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को फारबिसगंज भेज दिया गया. जबकि घटना में घायल एक व्यक्ति सुनील ऋषि का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
इनकी गयी जान : मृतकों में सिरसिया निवासी पवन ऋषि की पत्नी पूनम देवी, नवजात बालिका, अगम लाल ऋषि की पत्नी धनेश्वरी देवी, सुनील ऋषि की पत्नी वरणी देवी, रामानंद ऋषि के पुत्र संजय ऋषि, कटिहार के सिरसी कनुवा टोला निवासी एंबुलेंस चालक शंकर साह के पुत्र विशाल कुमार व एंबुलेंस मालिक नवीन कुमार शामिल हैं. जबकि इस घटना में सुनिल ऋषि की हालत गंभीर है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मंरगा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे शव व घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
मृतकों में फारबिसगंज के एक ही परिवार के पांच लोग शामिल
कटिहार निवासी एंबुलेंस मालिक व चालक के पुत्र की भी गयी जान
गंभीर रूप से घायल सुनील ऋषि का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
िवलाप करते परिजन.
कटिहार से भागलपुर जा रहे थे, फिर जाने लगे सिरसिया
अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी पवन ऋषि की पत्नी को उसके परिजन प्रसव के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज ले गये थे. प्रसव के बाद प्रसूता महिला को रक्त के अभाव के कारण वहां से भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस से प्रसूता को लेकर भागलपुर जाने के दौरान सभी लोग नेवालाल चौक पहुंचे. वहां से परिजनों ने भागलपुर जाने की बजाय वापस घर जाने का निर्णय लिया. सिरसिया जाने के दौरान नेवालाल चौक के पास ही मक्के से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस में जोरदार ठोकर मार दिया. इससे एंबुलेंस पर सवार नवजात सहित सात लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
आक्रोशित लोगों ने अररिया में घंटों िकया एनएच जाम, प्रदर्शन
फारबिसगंज : पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में प्रखंड के पोठिया पंचायत के सिरसिया महादलित टोला के पांच लोगों की मौत के बाद शव के गांव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 को सिरसिया चौक पर जाम कर दिया. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख टायर जला कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित सरकारी मुआवजा दिया जाये.
साथ ही इस बात का खुलासा हो कि किस परिस्थिति में अनुमंडल अस्पताल से प्रसव पीड़ित को रेफर किया गया. अाक्रोशित लोगों ने अस्पताल के खिलाफ भी जम कर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, सीओ विष्णुदेव सिंह सहित स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement