30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल लगाया, बनवायी सड़क

नगर िनगम. चुनाव में आचार संहिता की खुलेआम उड़ायी जा रहीं धज्जियां नगर िनगम के कई वार्डों में जहां चुनाव खर्च की सीमा 30 हजार रुपये निर्धारित है, प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के पूर्व ही तीन लाख रुपये से अधिक खर्च किये जा चुके हैं. ऐसे में आचार संहिता की बात ही क्या. पूर्णिया : नगर […]

नगर िनगम. चुनाव में आचार संहिता की खुलेआम उड़ायी जा रहीं धज्जियां

नगर िनगम के कई वार्डों में जहां चुनाव खर्च की सीमा 30 हजार रुपये निर्धारित है, प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के पूर्व ही तीन लाख रुपये से अधिक खर्च किये जा चुके हैं. ऐसे में आचार संहिता की बात ही क्या.
पूर्णिया : नगर निगम चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. लेकिन सभी वार्डों में प्रत्याशी आचार संहिता को खुली चुनौती दे रहे हैं. दरअसल निवर्तमान पार्षद हो या प्रतिद्वंदी प्रत्याशी सभी के बीच वोटरों को लुभाने की होड़ मची हुई है. ऐसे में प्रत्याशी आचार संहिता उल्लंघन से भी नहीं कतरा रहे हैं. आलम यह है कि कई वार्डों में जहां चुनाव खर्च की सीमा 30 हजार रुपये निर्धारित है, प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के पूर्व ही तीन लाख रुपये से अधिक खर्च किये जा चुके हैं.
वहीं खर्च का दौर अभी भी जारी है.
मुहपुरुखों की खूब कट रही चांदी : निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है. वहीं इस क्रम में वार्ड के मुहपुरुखों की खूब चांदी कट रही है. दरअसल इसकी मूल वजह यह है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में ऐसे लोग बाधक साबित हो सकते हैं. ऐसे में निवर्तमान पार्षद हो या प्रत्याशी सभी मुहल्ले के मुह पुरुखों को पूछ रहे हैं.
मंदिर-मसजिद के नाम पर भी हो रहा खेल : राज्य निर्वाचन आयोग ने भले ही निगम चुनाव को लेकर सख्त आदेश जारी कर दिये हैं. लेकिन वार्डों में इसके विपरित कार्य जारी है. मंदिर और मसजिद के नाम पर भी वार्डों में वोट की राजनीति चमकायी जा रही है. कोई मंदिर की मरम्मत करा रहा है तो कोई मसजिद में सुविधा मुहैया करा रहा है. वार्ड संख्या 03 में ऐसे ही एक प्रत्याशी द्वारा हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है.
बेडमिसाली में खर्च हो रहे लाखों रुपये : नगर निगम के लगभग सभी वार्डों में सड़क निर्माण का कार्य जारी है. इसमें कुछ प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाएं हैं, वहीं कुछ योजना ऐसी हैं जिनका अनुमोदन तक नहीं हुआ है. लेकिन सवाल वोट का है, इसलिए निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी है. कहीं मिट्टी भरायी का काम चल रहा है, तो कहीं बेडमिसाली बिछायी जा रही है. जानकार बताते हैं कि बेडमिसाली में प्रत्याशियों द्वारा लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. दरअसल बेडमिसाली की कीमत 3200 रुपये प्रति टन है. जबकि एक ट्रक में 45 से 46 सीएफटी बेडमिसाली लोड किया जाता है. ऐसे में एक ट्रक बेडमिसाली की कीमत 40 हजार रुपये से अधिक हो जाती है.
चुनाव शुरू हुआ नहीं, प्रत्यािशयों ने खर्च कर दिये हैं लाखों रुपये
वार्ड नंबर तीन में लग गये दर्जनों चापाकल : नगर निगम चुनाव मतदाताओं के लिए काफी सुविधा ले कर आया है. इसकी मूल वजह है कि योजनाएं चाहे सरकारी स्तर से स्वीकृत हो या न हो, खुद-ब-खुद चल कर उनके पास आ रही है. वार्डों में न केवल सड़क निर्माण चल रहा है, बल्कि अन्य कई योजनाएं भी क्रियान्वित हो रही हैं. वार्ड संख्या 03 में बीते 05 दिनों में ही लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर किसी खास प्रत्याशी द्वारा चापाकल लगवाया गया है. वार्ड वासियों ने बताया कि शिवधाम कोलॉनी, सरस्वती नगर, शांति नगर सहित अन्य मुहल्लों में भी चापाकल लगाये जा रहे हैं.
मंगलवार को भी कई स्थानों पर चापाकल लगाया गया
वार्ड 31 में योजना पूरी कर लगाया बोर्ड : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 में करीब आधा दर्जन सड़कों का निर्माण गत माह ही पूरा किया गया. लेकिन योजना बोर्ड चुनावी घोषणा के बाद लगी. इन सड़कों में मिट्टी भरायी का कार्य भी करना था, लेकिन केवल ईंट सोलिंग किया गया. ये सड़क नगर निधि मद की योजनाओं से निर्मित की गयी थी. बोर्ड पर अभी भी प्राक्कलित राशि का जिक्र नहीं है. वहीं आनंद विहार कोलॉनी रेलवे ढ़ाला से खैरूगंज तक सड़क की खुदाई कर ईंट सोलिंग को ध्वस्त कर दिया गया और सड़क निर्माण की तैयारी की जा रही थी. लेकिन वार्ड के कुछ लोगों द्वारा जब संबंधित प्रत्याशी से योजना के बाबत जानकारी मांगी गयी तो सड़क को उसी हालत में छोड़ काम बंद कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें