27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैडम मुझे मत मारो, मैं बेकसूर हूं

प्राथमिक विद्यालय बेलौरी की घटना शिक्षिका की पिटाई से छात्रा दिलो की तबीयत बिगड़ी मध्याह्न भोजन योजना के चोखे में मिला था कीड़ा रसाेइया ने प्रधानाध्यापिका को बतायी थी चोखा में कीड़ा होने की बात प्रधानाध्यापिका को नहीं आयी दया बच्ची की जमकर की पिटाई बच्ची चिल्लाती रही, मैडम मुझे मत मारो, प्रधानाध्यापिका पर नहीं […]

प्राथमिक विद्यालय बेलौरी की घटना

शिक्षिका की पिटाई से छात्रा दिलो की तबीयत बिगड़ी
मध्याह्न भोजन योजना के चोखे में मिला था कीड़ा
रसाेइया ने प्रधानाध्यापिका को बतायी थी चोखा में कीड़ा होने की बात
प्रधानाध्यापिका को नहीं आयी दया बच्ची की जमकर की पिटाई
बच्ची चिल्लाती रही, मैडम मुझे मत मारो, प्रधानाध्यापिका पर नहीं हुआ कोई असर
पूर्णिया : मैडम जी, मुझे मत मारिये, मैंने चोखे में कीड़ा होने की बात किसी को नहीं बतायी है. इस कथन के बावजूद शिक्षिका को रहम नहीं आयी और नाराज शिक्षिका ने प्राथमिक विद्यालय बेलौरी की पांचवीं की छात्रा दिलो कुमारी की जम कर पिटाई की. पिटाई के बाद जब दिलो की तबीयत बिगड़ गयी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के बाद दिलो को घर जाने दे दिया गया. दरअसल दिलो बुधवार को स्कूल में थी.
रसोइया ने आलू के चोखे में कीड़े होने की बात विद्यालय के प्रधानाध्यापिका को बतायी थी. इस बात को वहां मौजूद दिलो व उसकी सहपाठी रौशनी ने सुन ली. रौशनी ने इस बात को उसी विद्यालय के छात्र अपने भाई को बतायी, जिससे मध्याह्न भोजन में कीड़े होने की बात पूरे विद्यालय में फैल गयी. किसी छात्र व छात्रा ने मध्याह्न भोजन नहीं किया. गुस्से में आकर प्रधानाध्यापिका ने दिलो की जम कर पिटाई कर दी.
तुम्हारे कारण भोजन बरबाद हुआ : पिटाई से जख्मी दिलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ओपीडी लाया गया. वहां मौजूद मासूम दिलो ने बताया कि नाराज मैडम को उसने सच बताने की कोशिश की, लेकिन वह सुनने के लिए तैयार
नहीं थीं.
मैडम मुझे मत…
मैडम पीटने के दौरान बार-बार कह रही थी कि तुम्हारे कारण ही मध्याह्न भोजन बरबाद हुआ है. छात्रा दिलो पूर्व प्रखंड के सतडोभ निवासी राजेंद्र मंडल की पुत्री है. इस बाबत जब जिला शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
बच्ची को स्कूल से निकाल लेंगे
स्कूल में बच्ची की पिटाई को लेकर आक्रोशित बच्ची के पिता राजेंद्र मंडल ने बताया कि हम लोग गरीब लोग हैं. घटना की शिकायत नहीं की है. अगर इसी तरह स्कूल में बच्ची की पिटाई होती रही तो हम बच्ची को कभी भी स्कूल नहीं भेजेंगे. उसे अनपढ़ ही रखेंगे, नहीं पढ़ायेंगे. बच्ची को स्कूल से निकाल लेंगे.
चाोखा में कीड़ा मिलने की बात बेबुनियाद है, बच्ची ने शरारत की थी तो केवल उसे दो छड़ी मारी गयी. मुझे इस बात का अफसोस है. ग्रामीणों और अभिभावक के साथ बातचीत कर मामले को समाप्त करा दिया गया है. अभिभावकों ने माफी भी दे दी है.
नीतू कुमारी, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, बेलौरी, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें