पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के माउंट जियोन स्कूल के पास शुक्रवार की सुबह मिनी ट्रक(बीआर 11 सी-7748) एवं बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने माउंट जियोन के पास पूर्णिया-सहरसा मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी टीओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे के आस-पास मीरगंज थाना क्षेत्र के डकैता गांव निवासी मो इशा अंसारी का पुत्र मो आदिल अंसारी बाइक से पूर्णिया आ रहा था. माउंट जियोन स्कूल के पास उल्टी दिशा से आ रहे मिनी ट्रक ने बाइक को जोर दार ठोकर मार दी, जिससे आदिल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने माउंट जियोन चौक के पास पूर्णिया-सहरसा मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया. पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि आदिल घर से किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए सीवान के लिए रवाना हुआ था. उसे पूर्णिया जंक्शन से ट्रेन पकड़ना था, लेकिन हादसे का शिकार हुआ.