31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के विरुद्ध मामला दर्ज

पूर्णिया कोर्ट : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अवधेश कुमार के न्यायालय में गुरुवार को बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता व प्रयाग ग्रुप के ब्रांड ऐंबेसडर शाहरुख खान सहित ग्रुप के अन्य अधिकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. इसमें धोखाधड़ी व षड्यंत्र रच कर प्रबंधित तरीके से बेईमानी कर सभी निवेशकों के पसीने की गाढ़ी कमाई […]

पूर्णिया कोर्ट : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अवधेश कुमार के न्यायालय में गुरुवार को बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता व प्रयाग ग्रुप के ब्रांड ऐंबेसडर शाहरुख खान सहित ग्रुप के अन्य अधिकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. इसमें धोखाधड़ी व षड्यंत्र रच कर प्रबंधित तरीके से बेईमानी कर सभी निवेशकों के पसीने की गाढ़ी कमाई हड़पने का आरोप लगाया गया है. यह मामला कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली चूड़ी टोला निवासी अब्दुल गफ्फार

ने दर्ज
फिल्म अभिनेता शाहरुख…
कराया है, जबकि मामले के अधिवक्ता रमण कुमर सिंह हैं. सीजेएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी फाइल उनके समक्ष रखने का आदेश दिया. मामले की अगली तारीख 27 जून मुकर्रर की गयी है. इस मामले में अभियोग पत्र संख्या 946 दायर किया गया है
पीड़ित ने बताया कि 25 अप्रैल 2012 को प्रयाग ग्रुप द्वारा पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसमें ग्रुप के ब्रांड एेंबेसडर शाहरुख खान सहित अन्य कई फिल्मी कलाकार व कंपनी के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान शाहरुख ने वहां मौजूद लोगों से कंपनी में अधिक से अधिक राशि निवेश करने की अपील की. उन्होंने भरोसा दिलाया था कि सभी को निवेश का काफी लाभ मिलेगा.
इस कार्यक्रम में पीड़ित भी शामिल हुआ था. उसका कहना है कि शाहरुख जैसे फिल्मी कलाकार के प्रभाव के कारण हजारों की संख्या में लोगों ने कंपनी में राशि निवेश किया, लेकिन करोड़ों की राशि जमा हो जाने के बाद कंपनी ने अपने सभी दफ्तर बंद कर दिये और फरार हो गया. गफ्फार के अनुसार वह कंपनी के लिए एजेंट के रूप में कार्य करता था और दर्जनों लोगों की राशि कंपनी में निवेश करवाया. अब कंपनी के बंद हो जाने के बाद निवेशक उस पर राशि वापसी के लिए दबाव बना रहे हैं. गफ्फार ने कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक बासुदेव बागची, प्रबंध निदेशक अभिक बागची व प्रबंधक सपना बागची के विरुद्ध भी मामला दर्ज कराया है. सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें