पूर्णिया : दालकोला चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा चेकिंग के क्रम में 09 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसमें सभी बातलें तीन सौ एमएल की थी. इस मामले में चार यात्रियों को पकड़ा गया है. वहीं दो अन्य लोगों को बंगाल से शराब पीकर चेकपोस्ट पार करने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि रोहतास जिला के दहियारी निवासी विवेक कुमार,
महावीर कुमार एवं अजय कुमार एवं छपरा जिला के मोहम्मदपुर निवासी मिट्टू राम के बैग से तलाशी के क्रम में 300 एमएल विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं स्थानीय लाइन बाजार के इमरान अंसारी एवं खुश्कीबाग के लौचन भवाल बंगाल से शराब पीकर पूर्णिया की ओर आ रहा था. उक्त दोनों को ब्रेथ एनलाइजर से जांच करने पर अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई. बताया कि छह अभियुक्त को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया.