27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार

शराबबंदी. पुलिस चला रही अिभयान, वाहन चेिकंग में गिरफ्तार लोगों में कटिहार जिला अंतर्गत कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव निवासी मो मुन्ना आलम एवं छोटू आलम तथा सदर थाना के खुश्कीबाग का अजय कुमार शर्मा शामिल कोई बाइक तो कोई ऑटो से ला रहा था शराब पूर्णिया : दो अलग-अलग वाहन चेकिंग में सदर […]

शराबबंदी. पुलिस चला रही अिभयान, वाहन चेिकंग में

गिरफ्तार लोगों में कटिहार जिला अंतर्गत कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव निवासी मो मुन्ना आलम एवं छोटू आलम तथा सदर थाना के खुश्कीबाग का अजय कुमार शर्मा शामिल
कोई बाइक तो कोई ऑटो से ला रहा था शराब
पूर्णिया : दो अलग-अलग वाहन चेकिंग में सदर पुलिस ने 55 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार लोगों में कटिहार जिला अंतर्गत कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव निवासी मो मुन्ना आलम एवं छोटू आलम तथा सदर थाना के खुश्कीबाग का अजय कुमार शर्मा शामिल है.
जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब सहित उक्त तीनों को वाहन चेकिंग के क्रम में पकड़ा गया. मो मुन्ना आलम एवं छोटू आलम पल्सर बाइक(यूपी 65 बी एक्ट/7489) से एवं अजय कुमार शर्मा ऑटो (बीआर 11 टी/ 8813) से अलग-अलग समय में दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रहा था.
सदर पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, एएसआई टीएन सिंह, मदन गोपाल एवं पैंथर मोबाइल के सिपाही अमरेश कुमार, मो अजलीम तथा श्याम कुमार द्वारा जीरो माइल के आगे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी. इसी क्रम में सुबह 09:30 बजे पल्सर बाइक पर सवार मो मुन्ना आलम एवं छोटू आलम को 22 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. वहीं अपराह्न 10:30 बजे श्री शर्मा ऑटो के सीट के नीचे 33 लीटर विदेशी शराब लेकर आते पकड़ा गया. एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि बरामद 55 लीटर विदेशी शराब दो ब्रांड में एक-एक लीटर के बोतल में है. बताया कि राज्य में शराबबंदी लागू होने के उपरांत उक्त तीनों लगातार अवैध तरीके से बंगाल से विदेशी शराब लाकर पूर्णिया व कटिहार जिले में तिगुने दाम पर बेच रहा था. उक्त तीनों से पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि प्रतिदिन 20 हजार रूपये की कमाई हो रही थी. उन्होंने बताया कि मो मुन्ना एवं छोटू के विरूद्ध कोढ़ा थाना में आपराधिक मामलों की जानकारी ली जा रही है. इस मौके पर सदर अंचल(अ) के पुलिस निरीक्षक वैदिक पाठक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें