22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन के लिए भटक रहे छह सौ बुजुर्ग

टीकापट्टी के वृद्धों को छह माह से नहीं मिली है पेंशन पूर्णिया: करीब छह सौ वृद्धों एवं नि:शक्तों को छह माह से पेंशन नहीं मिला है. यह वाकया है जिले के धूसर टीकापट्टी पंचायत की. इससे वृद्धों एवं नि:शक्तों में काफी कुंठा है. दरअसल यह स्थिति सिर्फ टीकापट्टी की नहीं बल्कि पूरे रूपौली प्रखंड और […]

टीकापट्टी के वृद्धों को छह माह से नहीं मिली है पेंशन

पूर्णिया: करीब छह सौ वृद्धों एवं नि:शक्तों को छह माह से पेंशन नहीं मिला है. यह वाकया है जिले के धूसर टीकापट्टी पंचायत की. इससे वृद्धों एवं नि:शक्तों में काफी कुंठा है.

दरअसल यह स्थिति सिर्फ टीकापट्टी की नहीं बल्कि पूरे रूपौली प्रखंड और अमूमन जिले भर की है. एक तरफ भीषण ठंड के प्रकोप से वृद्धों एवं नि:शक्तों का जहां हाल बुरा है वहीं दूसरी तरफ पेंशन नहीं मिलने से वृद्धों कर मन खट्टा हो गया है.

वृद्धों एवं बुजुर्गो का कहना है कि इस ठंड के मौसम में उन्हें यदि पेंशन मिल जाता तो वे लोग ठंड से बचाव के लिए दवा खरीदते. उसी पैसे से गर्म कपड़े भी खरीदते. मगर सारी मंशा पर पानी फिर गया है. इतना ही नहीं वृद्धों के लिए अलाव की भी व्यवस्था कहीं नहीं की गयी है. कुंठा का एक कारण यह भी है. दूसरी ओर लक्ष्मीबाई पेंशन भी छह माह से किसी को नहीं मिला है. लोगों को आशंका है कि कहीं इसमें घपलाबाजी न हो जाय.

कैसे दी जाती है पेंशन

आये दिन शिविर लगाकर पेंशन राशि का वितरण किया जाता है. शिविर में हाथों हाथ रुपये दिये जाते हैं. पेंशन के लिए तय की गयी निश्चित अवधि को नहीं पहुंचने वाले पेंशनधारी इससे वंचित भी रह जाते हैं.

कब-कब मिलती है पेंशन

जिला मुख्यालय से एक तिथि तय की जाती है और उसी आधार पर विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगा कर पेंशन दिया जाता है. यह जवाबदेही सभी बीडीओ एवं सीओ की होती है. यह कहना मुश्किल है कि किस दिन शिविर लगाया जायेगा.

कहती हैं मुखिया

इस संबंध में धूसर टीकापट्टी पंचायत की मुखिया माला देवी ने कहा कि करीब छह सौ पेंशनधारी उनके पंचायत में हैं. इसके लिए लगातार बीडीओ के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. बीडीओ ने आश्वासन भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें