21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई जारी रखने की व्यक्त की इच्छा, तो घर से निकाला

दुखद. छात्र मो रागिब बनना चाहता है चिकित्सक, लेकिन मामा की इच्छा है कि उसका भांजा गैराज में काम करे और कमाई उसे लाकर दे. भांजे ने प्रतिकार किया और आगे भी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जतायी तो उसकी जम कर पिटाई की गयी. मामा ने भांजे को घर से बाहर निकाल दिया. भटकते […]

दुखद. छात्र मो रागिब बनना चाहता है चिकित्सक, लेकिन

मामा की इच्छा है कि उसका भांजा गैराज में काम करे और कमाई उसे लाकर दे. भांजे ने प्रतिकार किया और आगे भी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जतायी तो उसकी जम कर पिटाई की गयी. मामा ने भांजे को घर से बाहर निकाल दिया. भटकते बालक पर चाइल्ड लाइन की नजर पड़ी और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया.
पूर्णिया : वह अनाथ है और नौवीं कक्षा का छात्र है. वह गरीबी और मजबूरी के बीच पल-बढ़ रहा है. उसकी गलती केवल इतनी है कि वह गरीब होने के बावजूद डॉक्टर बनने की तमन्ना पाल रखी है. यह बात उस अनाथ के मामा को नागवार गुजरी. मामा की इच्छा है कि उसका भांजा गैराज में काम करे और कमाई उसे लाकर भी दे. भांजे ने प्रतिकार किया और आगे भी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जतायी तो उसकी जम कर पिटाई की गयी.
मामा ने भांजे को घर से बाहर निकाल दिया. भटकते बालक पर चाइल्ड लाइन की नजर पड़ी और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. जानकारी अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखड़िया में मो हासिम एवं जरीना खातून रहा करते थे. उन्हें तीन बेटी और पांच बेटा था. दो बेटी की शादी हो चुकी थी. इसी बीच दो वर्ष पूर्व दोनों की असामयिक मौत हो गयी. इन्हीं आठ भाई-बहनों में एक मो रागीब आलम भी है. माता-पिता की मौत के बाद अन्य भाई-बहन अपने चाचा मो निजाम के घर रहने लगे, जबकि मो रागीब पढ़ाई-लिखाई के ख्याल से पोखड़िया में ही अपने मामा मो सम्मद आलम के घर रहने लगा. रागीब बेलौरी स्थित अंकित साह उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र है.
पढ़ाई की बात को लेकर मामा ने रागीब की पिटाई कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. चाइल्ड लाइन के सदस्य मयुरेश गौरव ने बताया कि रागीब उसे गिरजा चौक पर भटकता हुआ मिला. उससे हालचाल जानने पर वह रोने लगा और फिर उसे चाइल्ड लाइन लाया गया. श्री गौरव ने कहा कि लड़के को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें