पूर्णिया : लायंस क्लब इंटरनेशनल मल्टीपल डिस्ट्रिट 322 का 43वां कन्वेंशन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में संपन्न हुआ. इस मौके पर इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जीएस होड़ा ने लायंस क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन डा वीसी राय को इंटरनेशनल प्रेसिडेंट लीडरशिप मेडल से सम्मानित किया है. गौरतलब है कि मल्टीपुल डिस्ट्रिट मेंउत्तर पूर्व के सभी राज्य के अतिरिक्त सिक्किम, भूटान, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड तथा उड़ीसा शामिल है.
डा राय को पुरस्कार मिलने से लायंस क्लब पूर्णिया ग्रेटर में खुशी की लहर दौड़ गयी है. उन्हें सम्मानित किये जाने पर विधायक विजय खेमका, नीलम अग्रवाल, डीसी संचेती, अरविंद सत्यार्थी, नित्यानंद कुमार, प्रहलाद मुन्ना, सुबोध केडिया, अमित कुमार, उदय शंकर प्रसाद सिंह, अनंत भारती, राकेश कुमार, डा मुकेश कुमार, डा संजीव कुमार, डा दमन राय, डा ओपी साहा, प्रो देव नारायण पासवान देव, विजय श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.