पूर्णिया : मद्य निषेध जागरूकता अभियान के तहत आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मिल्लिया कान्वेंट रामबाग के विजय होने पर मंगलवार को स्कूल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन सैयद गुलाम हुसैन एवं प्राचार्य शीला झा द्वारा संयुक्त रूप से विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान की गयी. समारोह को संबोधित करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.
इसमें शहर के सभी प्रमुख विद्यालय ने हिस्सा लिया था. ऐसे में विजेता बनना गौरव की बात है. श्री हुसैन ने कहा कि कप्तान सोनू कुमार और शारीरिक शिक्षक अमित कुमार एवं वरीय शिक्षक डा मनीष कुमार सिंह के निर्देशन और प्रोत्साहन की वजह से ही यह सफलता मिली है. जबकि प्राचार्या शीला झा ने कहा कि मिल्लिया कान्वेंट में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं दिया जाता है, बल्कि अन्य गतिविधियों में भी अव्वल रहने की ट्रेनिंग दी जाती है.
इसी का परिणाम है कि टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्कूल ने अपना परचम लहराया है. विद्यालय की टीम की इस उपलब्धि पर निदेशक डा ए इमाम, लीगल एडवाइजर कैशर इमाम, सचिव एम हुसैन आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम समेत सभी शिक्षकों को बधाई दी है.