31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैनिमेन की जयंती पर सेमिनार का आयोजन

पूर्णिया : होमियोपैथ चिकित्सा के जनक डा सेमुअल हैनिमेन की 261 वीं जयंती पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के अवसर पर स्थानीय बस स्टैंड स्थित आम्रपाली कॉम्प्लेक्स में वैज्ञानिक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में देश के जाने माने चिकित्सक शामिल हुए. सदर विधायक विजय खेमका ने हैनिमेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित […]

पूर्णिया : होमियोपैथ चिकित्सा के जनक डा सेमुअल हैनिमेन की 261 वीं जयंती पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के अवसर पर स्थानीय बस स्टैंड स्थित आम्रपाली कॉम्प्लेक्स में वैज्ञानिक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में देश के जाने माने चिकित्सक शामिल हुए. सदर विधायक विजय खेमका ने हैनिमेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

वक्ताओं ने गठिया, आर्थराइटीज, डायबीटीज, ब्लड प्रेशर आदि बीमारी पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसके उपचार पर प्रकाश डाला.
मुख्य वक्ताओं में सेंट्रल कांसिल ऑफ होमियोपैथ के अध्यक्ष डा राम जी सिंह, डा एम के सहनी के अलावा डा आई हुसैन (कोलकाता), डा बी के तिवारी (बेगूसराय), डा एम एन पी सिंह (सहरसा), डा उमेश सिंह (सुपौल), कटिहार होमियोपैथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा जे सी मेहता, डा एम के झा, डा पी सी यादव, डा शशिभूषण कुमार, डा नारायण प्रसाद यादव, डा रवींद्र कुमार (पटना), डा मोजुउद्दीन, डा आर के प्रसाद आदि थे.
सेमिनार की अध्यक्षता सेमिनार के आयोजक डा ललित कुमार सिन्हा ने किया एवं मंच संचालन डा आर एन सिंह मनोज ने किया. इस मौके पर विभिन्न कंपनियों के दवा प्रतिनिधियों ने स्टॉल लगाये. शनिवार को होमियोपैथ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें