21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 रनों से जीता बीबीएम

आयोजन. मिल्लिया काॅन्वेंट व बीबीएम के बीच फाइनल आज सोमवार को मिल्लिया कॉन्वेंट से उसका फाइनल मुकाबला होगा. इससे पूर्व बिजेंद्र पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पूर्णिया : जिला प्रशासन द्वारा पुलिस लाइन मैदान में आयोजित मद्य निषेध जागरूकता कप टी-20 क्रिकेट के जूनियर डीविजन के दूसरे सेमीफाइनल में […]

आयोजन. मिल्लिया काॅन्वेंट व बीबीएम के बीच फाइनल आज

सोमवार को मिल्लिया कॉन्वेंट से उसका फाइनल मुकाबला होगा. इससे पूर्व बिजेंद्र पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया.
पूर्णिया : जिला प्रशासन द्वारा पुलिस लाइन मैदान में आयोजित मद्य निषेध जागरूकता कप टी-20 क्रिकेट के जूनियर डीविजन के दूसरे सेमीफाइनल में रविवार को बीबीएम उच्च विद्यालय ने बिजेंद्र पब्लिक स्कूल के विरुद्ध 11 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. सोमवार को मिलिया कॉन्वेंट से उसका फाइनल मुकाबला होगा. इससे पूर्व बिजेंद्र पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया.
बीबीएम उच्च विद्यालय की पूरी टीम 12.4 ओवर में 61 रनों के योग पर ऑल आउट हो गयी. जिसमें अनित कुमार ने 10 व अभिजित ने 09 रन बनाये. बिजेंद्र पब्लिक स्कूल की ओर से आर्यन, अबू रहमान व सोनू ने 02 तथा रजनीश ने 01 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बिजेंद्र पब्लिक की टीम का प्रदर्शन भी काफी निराशा जनक रहा. पूरी टीम 17.1 ओवर में 50 रनों के योग पर ऑल आउट हो गयी. बल्लेबाज रजनीश ने 11 रन बनाये.
बीबीएम के गेंदबाज अनित ने 04, अभिजीत ने 02 तथा पियूष व प्रशांत ने 01-01 विकेट हासिल किया. मैच के निर्णायक मो नैयर अली व विजय कुमार तथा स्कोरर शिवाशीष चक्रवर्ती थे. इस अवसर पर डीसीए सचिव हरिओम झा, बीबीएम के शिक्षक अखिलेश कुमार, डीसीए सदस्य चंदन दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें