बैठक. मतदान केंद्रों की सफाई व्यवस्था को लेकर डीएम ने दिये निर्देश
Advertisement
वोटिंग से दो दिन पहले हो सफाई
बैठक. मतदान केंद्रों की सफाई व्यवस्था को लेकर डीएम ने दिये निर्देश पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, डीसीएलआर संभालेंगे वज्रगृह का जिम्मा बूथ पर होगी पेड भोजन की व्यवस्था िजलािधकारी ने कहा कि मतदान कर्मियों को होने वाली असुविधा के मद्देनजर प्रत्येक बूथ पर उनके लिए पेड भोजन की व्यवस्था होगी. […]
पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, डीसीएलआर संभालेंगे वज्रगृह का जिम्मा
बूथ पर होगी पेड भोजन की व्यवस्था
िजलािधकारी ने कहा कि मतदान कर्मियों को होने वाली असुविधा के मद्देनजर प्रत्येक बूथ पर उनके लिए पेड भोजन की व्यवस्था होगी. एमडीएम का रसोईया मतदान कर्मियों के लिए भोजन तैयार करेगा, जो देय शुल्क के साथ उपलब्ध होगा. इसके अलावा गश्ती दल व दंडाधिकारी मतदान केंद्रों का नियमित भ्रमण करेंगे.
उन्होंने चरणवद्ध मतदान को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग भी निर्देश दिये. कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, डीडीसी राम शंकर, एडीएम डा रवींद्र नाथ, डीपीआरओ कुमार विवेकानंद, एसडीसी अनिल कुमार सहित सभी एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ व विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.
पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को डीएम ने अिधकािरयों के साथ चुनाव संबंधी समीक्षा बैठक की. इस दौरान मतदान केंद्रों की सफाई को लेकर निर्देश दिये गये, साथ ही िनष्पक्ष मतदान कराने पर बल दिया गया.
पूर्णिया : पंचायत चुनाव संबंधी तैयारी को लेकर समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को डीएम पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान चुनावी तैयारियों की जानकारी ली गयी. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये गये. डीएम श्री पाल ने कहा कि स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने सभी एसडीएम को धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया.
कहा कि वैसे सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी, जो किसी भी रूप में मतदान को प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने सघन वाहन चेकिंग, अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन तथा वारंटियों के गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही शराबबंदी का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया.
डीएम श्री पाल ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र की सफाई मतदान के दो दिन पूर्व ही सुनिश्चित की जायेगी. वैसे विद्यालय जहां भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, वहां से भी निर्माण सामग्रियों को भी तीन दिन पूर्व ही हटा लिया जायेगा. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते उन्होंने कहा कि इससे मतदान कर्मियों तथा मतदाता को बूथ पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. डीएम ने मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और रोशनी की व्यवस्था के बाबत भी निर्देश दिये. कहा कि जिन बूथ पर पेयजल व्यवस्था नहीं है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
वही रोशनी के लिए बिजली रहित बूथ पर पेट्रोमैक्स की व्यवस्था की जायेगी. कहा कि जिन प्रखंडों में मतदान होना है वहां संबंधित नोडल पदाधिकारी समीक्षा कर सभी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा मतदान के दिन संबंधित एसडीएम व कार्यपालक दंडाधिकारी पर विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी होगी. वज्रगृह संबंधी सभी दायित्व संबंधित डीसीएलआर संभालेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement