मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
रहें अलर्ट, 24 से 48 घंटे के अंदर आ सकता है तूफान
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट पूर्णिया : जिले में एक बार फिर चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग द्वारा जिला प्रशासन को यह अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत अगले 24 से 48 घंटों में तूफान के आने की संभावना है. तूफान की गति 70 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना […]
पूर्णिया : जिले में एक बार फिर चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग द्वारा जिला प्रशासन को यह अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत अगले 24 से 48 घंटों में तूफान के आने की संभावना है. तूफान की गति 70 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. लिहाजा प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी आरंभ कर दी है.
गौरतलब है कि गत वर्ष भी 21 अप्रैल को आये चक्रवाती तूफान ने जिले में भारी तबाही मचायी थी. हालांकि उस वक्त तूफान की गति 80 किलोमीटर प्रतिघंटा थी.
तूफान में गयी थी 33 लोगों की जान
21 अप्रैल 2015 की रात लगभग 9:50 बजे 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान आया था. लगभग 30 मिनट तक जारी तूफान में जिले मे सब कुछ तबाह हो गया था. इस हादसे में 33 लोगों की जान गयी थी और 83 लोग जख्मी हो गये थे. सबसे अधिक 18 लोगों की मौत डगरूआ में हुई थी. तूफान की वजह से फसलों को भी व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचा था. 90 फीसदी से अधिक फसल बर्बाद हो गये थे. जबकि बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी थी
और दूरसंचार व्यवस्था को भी अच्छा खासा नुकसान पहुंचा था. 10 बिजली ट्रांसफार्मर और 60 से अधिक पोल जमींदोज हो गये थे. 10 हजार घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे जबकि पांच हजार घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं तीन सौ अधिक पशुओं की मौत हुई थी. एक हजार से अधिक पेड़ गिर गये थे. इनमें से कई ऐसे पेड़ थे जो 200 साल से अधिक पुराने थे. बुजुर्गों की माने तो बीते 75 साल में ऐसा तूफान नहीं आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement