21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पद के लिए 42 प्रत्याशियों किया नामांकन

मुखिया पद के लिए 42 प्रत्याशियों किया नामांकन प्रतिनिधि4 रूपौली. प्रखंड में बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गया. इस प्रखंड में कुल 20 पंचायत है. जिसमें सबसे ज्यादा मतेली खेमचंद में मुखिया पद के लिए 42 व्यक्ति ने नामांकन किया है. सिहपुर दियरा में मुखिया पद के 20, सरपंच के लिए 5, पंचायत […]

मुखिया पद के लिए 42 प्रत्याशियों किया नामांकन प्रतिनिधि4 रूपौली. प्रखंड में बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गया. इस प्रखंड में कुल 20 पंचायत है. जिसमें सबसे ज्यादा मतेली खेमचंद में मुखिया पद के लिए 42 व्यक्ति ने नामांकन किया है. सिहपुर दियरा में मुखिया पद के 20, सरपंच के लिए 5, पंचायत समिति के लिए 8, वार्ड सदस्य के लिए 51 और पंच पद के लिए 31 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जबकि भिखना पंचायत में मुखिया के लिए 12, सरपंच 7, पंचायत समिति 11, वार्ड सदस्य 46, एवं पंच के 25 उम्मीदवार मैदान में हैं. लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत में मुखिया के लिए 5, सरपंच 3, वार्ड सदस्य 35, पंच 18, पंचायत समिति के 7 सदस्य शेष रह गये हैं. नाथपुर में मुखिया के 10, सरपंच 7, समिति 19, वार्ड सदस्य 60 और पंच के 29 प्रत्याशी हैं. जबकि विजय मोहनपुर पंचायत में मुखिया के 9, सरपंच 16, समिति 12, वार्ड सदस्य 41, पंच के 22 प्रत्याशी हैं. विजय लालगंज पंचायत में मुखिया के 3, सरपंच 7, समिति 24, वार्ड सदस्य 40 और पंच के 23 प्रत्याशी मौजूद हैं. भौआ परबल पंचायत में मुखिया के 14, सरंपच 9, समिति 7, वार्ड सदस्य 26 एवं पंच के 15 प्रत्याशी शेष हैं. कांप पंचायत में मुखिया के 10, सरपंच 8, समिति 12, वार्ड सदस्य 40 और पंच के 22 प्रत्याशी हैं. डोभा मिलिक पंचायत में मुखिया के 18, सरपंच 7, समिति 20, वार्ड सदस्य 59 एवं पंच के 29 उम्मीदवार हैं. लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी में मुखिया के 8, सरपंच 9, समिति 17, वार्ड सदस्य 52 एवं पंच के 33 प्रत्याशी रह गये हैं. मतेली खेमचंद पंचायत में मुखिया के 42, सरपंच 12, समिति 16, वार्ड सदस्य 54 एवं पंच के 23 उम्मीदवार हैं. धौवगिद्धा पंचायत में मुखिया के 11, सरपंच 8, समिति 11, वार्ड सदस्य 57 एवं पंच के 26 प्रत्याशी हैं. रामपुर परिहट पंचायत में मुखिया के 15, सरपंच 8, समिति 9, वार्ड सदस्य 6 एवं पंच के 31 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमायेंगे. वहीं वसंतपुर पंचायत में मुखिया के 11, सरपंच 11, समिति 23, वार्ड सदस्य 39 तथा पंच के 19 प्रत्याशी और गोडियर पश्चिम में मुखिया के 8, सरंपच 7, समिति 7, वार्ड सदस्य 38 एवं 14 पंच उम्मीदवार हैं. जबकि गोडियर पूरब पंचायत में मुखिया के 12, सरपंच 8, समिति 12, वार्ड सदस्य 37 व पंच के 17 उम्मीदवार होंगे. धुसर टीकापट्टी में मुखिया के 16, सरपंच 5, समिति 13, वार्ड सदस्य 58 एवं पंच के 33 उम्मीदवार हैं. गोडियर पट्टी श्रीमंता में मुखिया के 21, सरपंच 10, समिति 15, वार्ड सदस्य 62 एवं पंच के 31 उम्मीदवार शेष रह गये हैं. वहीं कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत में मुखिया के 18, सरपंच 12, समिति 21,वार्ड सदस्य 49 और पंच के 26 उम्मीदवार हैं. जबकि कोयली सिमरा पूरब पंचायत में मुखिया के 7, सरपंच 7, समिति 6, वार्ड सदस्य 46 एवं पंच के 23 उम्मीदवार मैदान में मौजूद हैं. इस प्रकार कुल उम्मीदवार 2364 है, जिसमें महिला उम्मीदवार 1131 एवं पुरुष उम्मीदवार 1233 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें