जिले के डेढ़ दर्जन स्थायी पशु चिकित्सकों को चुनाव के बाबत पत्र भेजा गया है
Advertisement
पशु चिकित्सकों की भी लगेगी चुनावी ड्यूटी
जिले के डेढ़ दर्जन स्थायी पशु चिकित्सकों को चुनाव के बाबत पत्र भेजा गया है पूर्णिया : पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. इस तैयारी की आपाधापी में पशु चिकित्सकों को भी चुनाव कार्य से जोड़ दिया गया है, जो पूरी तरह नियम के विरुद्ध है. जिले के डेढ़ दर्जन स्थायी पशु चिकित्सकों […]
पूर्णिया : पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. इस तैयारी की आपाधापी में पशु चिकित्सकों को भी चुनाव कार्य से जोड़ दिया गया है, जो पूरी तरह नियम के विरुद्ध है. जिले के डेढ़ दर्जन स्थायी पशु चिकित्सकों को चुनाव के बाबत पत्र भेजा गया है और उन्हें पहले चरण की ट्रेनिंग के लिए 08 अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित डॉन बास्को स्कूल में तलब भी किया गया है. जबकि पशु चिकित्सक एवं कंपाउंडर को वर्ष 2002 से ही चुनाव
आयोग द्वारा चुनावी ड्यूटी से अलग रहने का छूट प्रदान किया गया है.
जाहिर है कि जब चुनाव कार्य के लिए कर्मियों की सूची बनती है तो इस बात का ख्याल नहीं रखा जाता है कि किन-किन विभाग के कर्मियों को चुनाव कार्य से छूट का प्रावधान है.
क्या है चुनाव आयोग का आदेश : चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा एक मॉडल चेक लिस्ट जारी किया जाता है. इसमें चुनाव संबंधी निर्देश के अलावा यह भी दर्ज है कि किन लोगों को चुनाव की ड्यूटी से मुक्त रखना है. इस सूची में पशु चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं. निर्वाचन आयोग के चेक लिस्ट के पारा 45(3) में अंकित है कि पशु चिकित्सकों को चुनाव कार्य में संलग्न नहीं किया जायेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा गया पत्र : जिला पशुपालन पदाधिकारी ने 01 अप्रैल को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या 464/एमएसटी/2002, पीएलएस-01, 23 अप्रैल 2002 के निर्देश का हवाला देते हुए पशुपालन विभाग के डॉक्टर एवं कंपाउंड को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्य 2016 से विमुक्त करने का आग्रह किया गया है. वहीं विभाग से जुड़े एक दर्जन पशु चिकित्सकों ने भी डीएम को इस आशय का आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement