पूर्णिया : स्वर्ण व्यवसायी की हड़ताल का जिले के विभिन्न राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन के लोगों ने समर्थन किया है. स्वर्ण आभूषण एक्साइज डयूटी लगाये जाने के विरोध में आभूषण व्यवसायी व कारीगर पिछले 35 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस दौरान व्यवसायी व कारीगर 07 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायियों की हड़ताल काे राजनीितक दल का समर्थन
पूर्णिया : स्वर्ण व्यवसायी की हड़ताल का जिले के विभिन्न राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन के लोगों ने समर्थन किया है. स्वर्ण आभूषण एक्साइज डयूटी लगाये जाने के विरोध में आभूषण व्यवसायी व कारीगर पिछले 35 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस दौरान व्यवसायी व कारीगर 07 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. मंगलवार […]
मंगलवार को झंडा चौक स्थित धरना स्थल पर जदयू के नगर अध्यक्ष नीलू सिंह पटेल, राजद जिलाध्यक्ष आलोक कुमार, कांग्रेस के जिला महासचिव गौतम वर्मा, मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के जिला मंत्री सुनील कुमार सिंह, माले नेता मो इस्लामुद्दीन, मर्चेंट एसोसिएशन के दिनकर स्नेही, जिलाध्यक्ष छात्र राष्ट्रीय जनता दल तारानंद कुमार, जन अधिकार पार्टी के राजेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अभिमन्यु कुमार मन्नू, माले जिला सचिव पंकज कुमार सिंह आदि ने स्वर्ण व्यवसायियों की मांग को जायज ठहराते हुए केंद्र के एनडीए सरकार के फैसले का जम कर विरोध किया.
सभी ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार मल्टीनेशनल कंपनी को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से स्वर्ण आभूषणों पर एक्साइज डयूटी लगाया है. सभी ने वित्त मंत्री अरूण जेटली से शीघ्र एक्साइट डयूटी हटाने की मांग की. मौके पर जिला स्वर्ण व्यवसायी संघ के संरक्षक प्रहलाद कुमार, अरविंद कुमार साह उर्फ भोला, सचिव मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार साह, माणिक कर्मकार, राजू साह, लेखराम वर्मा, अशोक वर्मा आदि दर्जनों व्यवसायी व कारीगर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement