पूर्णिया : इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में बेगूसराय में सड़क हादसे के शिकार हुए सबूतर निवासी मतीउर रहमान के परिजनों से मिलने विधायक लेसी सिंह शुक्रवार को पहुंची. उन्होंने परिजनों से मिल कर कहा कि सुख हो या दुख, हर घड़ी उनके साथ हैं और साथ रहने का वादा हमेशा निभाउंगी.
उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि 24 घंटा के अंदर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही एक सप्ताह के अंदर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार लाख की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.