पूर्णिया : केहाट थाना के शिवनगर निवासी राहुल कुमार ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर बनमनखी प्रखंड के मोहनिया पूर्व निवासी दिगंबर भारती पर जमीन की आड़ में 1.50 लाख रूपये ठगने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि मौजा मधुबनी, थाना नंबर 123/2, खाता 1176, खेसरा 1400, रकवा 02 कट्ठा को श्री भारती ने अपनी जमीन बता कर उनके साथ 10 लाख रूपये में जमीन का करार किया. एवज में श्री भारती द्वारा 1.50 लाख रूपये लेकर एग्रीमेंट भी किया गया.
बाद में पता चला कि वह जमीन बिहार सरकार की है और विवादित है. उसके बाद जब श्री भारती से रूपया लौटाने का आग्रह किया गया तो एसपी के जनता दरबार में मेरे एवं सदानंद, मानस और सोनू के खिलाफ 05 लाख रूपये रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराया. श्री कुमार ने जिलाधिकारी से विधिसम्मत कार्रवाई की मांग किया है.