एनएच-57 के काठ पुल के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास की घटना
Advertisement
ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर, तीन मरे 11 घायल
एनएच-57 के काठ पुल के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास की घटना सभी मृतक व घायल सिकंदरपुर के फरसिया मदारपुर संथाली टोला के रहनेवाले पूर्णिया/कसबा : बुधवार की अहले सुबह एनएच 57 के काठ पुल के समीप पेट्रोल पंप के पास ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग […]
सभी मृतक व घायल सिकंदरपुर
के फरसिया मदारपुर संथाली
टोला के रहनेवाले
पूर्णिया/कसबा : बुधवार की अहले सुबह एनएच 57 के काठ पुल के समीप पेट्रोल पंप के पास ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग जख्मी हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
वहीं तीनों मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. सभी मृतक और घायल सदर प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत के फरसिया मदारपुर संथाली टोला के निवासी बताये जाते हैं. सभी व्यक्ति जलालगढ़ थाना क्षेत्र के तितरिया गांव में सोमवार को एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने आये थे. बुधवार की देर रात कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे.
अररिया की आेर से आ रहा था ट्रक : तितरिया से जब ट्रैक्टर पर सवार लोग वापस फरसिया मदारपुर जा रहे थे, तो काली मंदिर के पास तेल समाप्त हो गया. ट्रैक्टर को धकेल कर पास के पेट्रोल पंप के पास लाया गया. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को अररिया की ओर से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक की ठोकर से ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये.
ट्रक-ट्रैक्टर की…
घायलों का सदर अस्पताल में हो रहा इलाज : मृतकों में बिट्टू हेंब्रम( 40 वर्ष), तल्लू सोरेन( 35 वर्ष) व हंजू मरांडी(40 वर्ष) शामिल है. जबकि ताला हेम्ब्रम(52), बज्जू हेम्ब्रम(50), अनुज मुर्मू (28), मुकेश मारांडी(12), सुकेश मरांडी(16), विटिका मुर्मू(25), दिलीप सोरेन (14), छोटू सोरेन(22) तथा माराजमय मरांडी (19), फागु हांसदा(48) तथा हेजू मरांडी(45) गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रक तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. वहीं इस घटना में ट्रक का चालक भी घायल है, जिसका इलाज कसबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement