21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमान परिवर्तन का जीएम लेंगे जायजा

पहल. जीएम के आने से पूर्णिया-बनमनखी रेलखंड पर परिचालन की बढ़ी उम्मीद पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के एजीम शनिवार को सहरसा आयेंगे. इस दौरान बनमनखी-पूिर्णया के बीच चल रहे आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करेंगे. सहरसा सदर : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक एके मित्तल अपने कार्यकाल के दौरान शनिवार को दूसरी बार […]

पहल. जीएम के आने से पूर्णिया-बनमनखी रेलखंड पर परिचालन की बढ़ी उम्मीद
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के एजीम शनिवार को सहरसा आयेंगे. इस दौरान बनमनखी-पूिर्णया के बीच चल रहे आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करेंगे.
सहरसा सदर : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक एके मित्तल अपने कार्यकाल के दौरान शनिवार को दूसरी बार सहरसा पहुंचने वाले हैं. बनमनखी-पूर्णिया के बीच चल रहे आमान परिवर्तन के पूरा होने के अंतिम चरण को लेकर जीएम शनिवार को आमान परिवर्तन का निरीक्षण करेंगे. कटिहार से अपने विशेष सैलून से पूर्णियां से आमान परिवर्तन की निरीक्षण की शुरूआत करेंगे.
शनिवार की सुबह आठ बजे पूर्णिया से निरीक्षण करते हुए बनमनखी पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि बनमनखी-पूर्णियां के बीच बड़ी रेल लाईन के कार्य को यदि संतोषजनक पाया गया तो इसी महीने में जीएम के निर्देश मिलते ही बनमनखी-पूर्णिया आमान परिवर्तन कार्य का सीआरएस कराने के बाद उक्त रेलखंड पर ट्रेन के दौड़ने की प्रबल संभावना हो जायेगी.
हालांकि जीएम सहित समस्तीपुर रेल मंडल के जीआरएम सुधांशु शर्मा ने भी अपने दौरे के क्रम में मार्च तक बनमनखी-पूर्णिया के बीच ट्रेन चलाने की बात को कई बार दुहरा चुके हैं. अंतिम रूप से आमान परिवर्तन के निरीक्षण में यदि सब कुछ ठीक रहा निरीक्षण में जीएम को कार्य संतोष पर दिखा तो जो वादा डीआरएम ने किया था उसे पूरा करने की प्रबल संभावना हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें