पूर्णिया. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि हर हाल में इंदिरा आवास का लक्ष्य ससमय पूरा होना चाहिए. इस मामले में कतिपय कोताही बरदाश्त नहीं होगी. डीएम श्री वर्मा शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किया. कहा हर हाल में वित्तीय वर्ष 2011-12 का कम से कम 95 फीसदी लक्ष्य 15 फरवरी तक पूरा कर लें. साथ ही वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए कम से कम 85 फीसदी लक्ष्य पूरा करने के लिए कड़ी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य के विरुद्ध उदासीनता बरतने वाले अधिकारी नपेंगे. बैठक में सभी प्रखंड के बीडीओ एवं अनुमंडलों के एसडीओ व डीआरडीए के डायरेक्टर भी मौजूद थे. सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने डीसी बिल अविलंब अपडेट करने को कहा. एमएसडीपी योजना अंतर्गत प्रखंडवार आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का भी लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करने की हिदायत दी गयी. उन्होंने सभी एसडीओ से कहा कि इसके लिए खासतौर पर मोनिटरिंग करें और प्रखंडवार समय-समय पर समीक्षा करें. इसके लिए जिलाधिकारी श्री वर्मा ने सभी बीडीओ क ो भी गंभीरता से लग जाने के लिए कहा. उधर विकास मित्रों के नियोजन पर भी पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी श्री वर्मा ने लोक कल्याणकारी योजनाओं में कतिपय समझौता बरदाश्त न करने की बात पर बल दिया. उन्होंने तमाम अधिकारियों को जनसमस्या से संबंधित मामलों के निष्पादन की भी सलाह दी.
BREAKING NEWS
समय सीमा के अंदर पूरा करें इंदिरा आवास का लक्ष्य : डीएम
पूर्णिया. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि हर हाल में इंदिरा आवास का लक्ष्य ससमय पूरा होना चाहिए. इस मामले में कतिपय कोताही बरदाश्त नहीं होगी. डीएम श्री वर्मा शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किया. कहा हर हाल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement