Advertisement
लोगों को मुरीद बना लाखों ” लेकर फरार
फर्जीवाड़ा. गरीब-नि:सहायों की मदद की, िफर दगा पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र और डगरुआ के कई बहनों को उनका मुंहबोला भाई लाखों का चूना लगा गया. पहले गरीब, नि:सहाय व बेसहारा लोगों की मदद कर अपना मुरीद बनाया, फिर महज 15 दिनों में ही 15 से 20 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया. अब हर […]
फर्जीवाड़ा. गरीब-नि:सहायों की मदद की, िफर दगा
पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र और डगरुआ के कई बहनों को उनका मुंहबोला भाई लाखों का चूना लगा गया. पहले गरीब, नि:सहाय व बेसहारा लोगों की मदद कर अपना मुरीद बनाया, फिर महज 15 दिनों में ही 15 से 20 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया. अब हर ठगा हुआ शख्स परेशान है.
समस्या यह है कि ठग का न कोई पता-ठिकाना है और समस्या यह भी है कि उसका मोबाइल नंबर 8651573256 बंद है. इस घटना का सबसे हैरानी भरा पहलू तो यह है कि महज 15 दिनों में इस शख्स ने दर्जन भर टोलों में अपना नेटवर्क स्थापित किया. सैकड़ों महिलाओं को जोड़ा. सबके दिलों में विश्वास पैदा करने के लिए चावल, दाल, सब्जी, नमक बांटे. गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोला और फिर लोन के नाम पर महज एक प्रतिशत का ब्याज अग्रिम जमा करने के नाम पर 15 से 20 लाख रुपये की वसूली कर चंपत हो गया.
यह घटना 18 फरवरी की बतायी जा रही है. वह केवल मोबाइल में कैद तसवीरों और अपनी योजनाओं के सहारे सबके दिलों में जगह बनाया, रिश्ता जोड़ा और पैसे ऐंठ कर फरार हो चला.
एक फरवरी को बनाया संपर्क : उपलब्ध जानकारी अनुसार एक फरवरी को वह शख्स कथित तौर पर जिसका नाम डा मनीष मिश्रा था, गुलाबबाग के सरदार टोला स्थित एक मकान में किराये का एक कमरा लिया. पड़ोस की ही एक महिला को बहन बनाया और उसके पति को जीजा माना. दूसरे दिन उसने खुद को संत सदानंद सेवा संस्थान का सदस्य बता कर मुहबोली बहन से नि:सहाय, गरीब, अबला महिलाओं की सूची बनवायी और उन्हें मदद देने की बात कही.
आसपास भी फैलाया अपना नेटवर्क : गुलाबबाग के शनि मंदिर, सरदार टोला में सैकड़ों दिलों में विश्वास पैदा कर अब डा मनीष इन लोगों के सहारे डगरूआ थाना क्षेत्र के फसिया, बरसौनी, कन्हड़िया, चोपड़ा, चूनापुर इलाके में पहुंच गया. वहां भी उसने बहुत जल्दी सबको अपना मुरीद बनाया.
12 फरवरी को चली अंतिम चाल : 12 वें दिन डा मनीष मिश्रा ने अपने खेल का अंतिम चाल चला. पीड़ित महिलाओं और इस 15 दिनों में उसके जानने वालों की मानें तो मनीष गरीबों का नब्ज पकड़ चुका था. उसने खुश्कीबाग के एक आवासीय होटल में बैठक बुलायी. लेकिन सबकी अलग-अलग बैठक में उसने संस्था द्वारा महज एक प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर लोन ऑफर किया. लोन एक लाख से 30 लाख तक का था. लोन जमा करने का शर्त भी लेने वालों के सुविधा के अनुसार था. फिर क्या था मनीष के इस जाल में सैकड़ों गरीब फंस गये.
18 को हो गया फरार : जानकारी के अनुसार तकरीबन 100 लोगों से पैसे वसूलने के बाद 18 फरवरी को बेटे के दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने का बहाना कर सरदार टोला स्थित भाड़े के घर से पहले पत्नी को हटाया और फिर रातों-रात फरार हो गया. हालांकि मनीष खुश्कीबाग स्थित जिस आवासीय होटल के कमरे में कार्यालय के नाम पर रहता था, बताया जाता है कि उक्त होटल के 301 नंबर कमरे से उसने अब तक चेक आउट नहीं किया है.
कुछ पीड़ित मुखर हैं, कुछ साधे हैं चुप्पी : लोन के नाम पर लूट जाने की पीड़ा से पीड़ित कुछ महिलाएं मुखर हुई है तो कुछ अभी भी चुप्पी साधे बैठी है. 20 तारीख के इंतजार के बाद जब मनीष के मोबाइल पर नंबर नहीं लगा तो पीड़ित रेखा देवी, खुशबू, लक्ष्मी, अंजू, दीपा, शीला, शबनम, स्नेहा सहित दर्जनों महिलाओं ने मुंह खोला और बात जो छिपी थी, बाहर निकली. इन पीड़ित महिलाओं ने बताया कि अकेले गुलाबबाग में करीब 10 लाख, इसके अलावा चूनापुर, कन्हड़िया, बरसौनी, फसिया जैसे कई जगहों से तकरीबन 20 लाख रुपया मनीष ने वसूला है. अब तक इस मामले में पीड़ितों ने शिकायत पुलिस के पास दर्ज नहीं करायी है. पीड़ितों की बैठक सोमवार को आहूत की गयी है, जिसमें आगे का फैसला लिया जायेगा.
चार फरवरी को बांटा राशन, छह को खोला स्कूल
चार फरवरी को डा मनीष मिश्रा ने करीब दो दर्जन गरीबों में सात किलो आटा, नमक, दाल, तेल और मसाला बांट कर लोगों के दिलों में जगह बनाना प्रारंभ किया. इसके बाद उसने महज 48 घंटे में तीन महिलाओं को संस्था का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त कर 08 से 12 हजार रुपये का वेतन तय कर अग्रिम राशि भी दे डाली.
छह फरवरी को उसने अगला पाशा फेंका और गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही. उसने तीन टीचर बहाल किये और स्कूल में आने वाले बच्चों को प्रतिमाह 200 रुपये देने का वायदा किया. इस दौरान तकरीबन दर्जन भर पुरुष व दर्जनों महिलाएं डा मिश्र से जुड़ गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement