31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 नियोजन इकाइयों पर एफआइआर की प्रक्रिया शुरू

पूर्णिया : जिले की 32 नियोजन इकाइयों पर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. निगरानी जांच के बाबत जिन नियोजन इकाईयों द्वारा नियुक्त शिक्षकों का फोल्डर नहीं जमा किया गया है, उसकी सूची जिला समाहर्ता के पास भेज दी गयी है. बता दें कि जिले में कुल 8192 नियोजित शिक्षकों के प्रमाण […]

पूर्णिया : जिले की 32 नियोजन इकाइयों पर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. निगरानी जांच के बाबत जिन नियोजन इकाईयों द्वारा नियुक्त शिक्षकों का फोल्डर नहीं जमा किया गया है, उसकी सूची जिला समाहर्ता के पास भेज दी गयी है. बता दें कि जिले में कुल 8192 नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की निगरानी जांच को लेकर अंतिम तारीख भी मुकर्रर की गयी थी. इस 8192 नियोजित शिक्षकों में शामिल प्रखंड व पंचायत स्तर के शिक्षकों में अब तक धमदाहा के दमैली पंचायत के साथ अमौर के 14 पंचायत सहित बनमनखी के 17 पंचायतों से निगरानी जांच हेतु फोल्डर जमा नहीं किया गया है. अलबत्ता इन 32 पंचायतों के नियोजन इकाईयों पर मुकदमे क ी गाज गिरनी तय मानी जा रही है.

निर्देश के बाद होगा एफआइआर : 32 नियोजन इकाईयों पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर सभी तैयारियां विभाग ने पूरी कर ली है. उपलब्ध जानकारी अनुसार उन नियोजन इकाइयों का फोल्डर तय समय सीमा तक विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है. ऐसे नियोजन इकाई की सूची डीएम को भेज विभाग कार्रवाई निर्देश का इंतजार कर रहा है.
इनका फोल्डर नहीं हुआ जमा : विभागीय रिपोर्ट के मुतल्लिक धमदाहा के दमैली, अमौर के रंगरैया लाल टोली, हरिपुर, भवानीपुर, नितेंदर, विष्णुपुर, खाड़ी महीन गांव, हफनिया, पोठिया, गंगेली, अद्यांग, बरबट्टा, बड़ा ईदगाह, मच्छहटा, मेहदीपुर बंगरा तथा बनमनखी के कचहरी बलुआ, नौलखी, गंगापुर, चांदपुर भंगहा, सहुरिया सुभाय मिलिक, रूपौली उत्तर, रामपुर तिलक, रूपौली दक्षिण, लादुगढ़, रामनगर, फरसाही, मधुबन, अभय राम चकला, मोहनिया चकला, महाराजगंज 01 तथा पिपरा नियोजन इकाई से फोल्डर प्राप्त नहीं हुआ है. फोल्डर नहीं जमा करने वाली नियोजन इकाइयों में सबसे अधिक इकाइयां बनमनखी अनुमंडल की हैं. 32 में 01 धमदाहा, 14 अमौर से है. वहीं 17 नियोजन इकाइयां अकेले बनमनखी प्रखंड से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें