पूर्णिया : समाहरणालय के सभागार में डीएम पंकज कुमार पाल एवं एसपी निशांत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी तथा अंचल पुलिस निरीक्षकों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एसपी श्री तिवारी ने कहा कि कानून हर किसी के लिए बराबर है. हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी अपराधी अपराध करके बच नहीं सके. गंभीर शीर्ष के अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में त्वरित विचारण की कार्रवाई पूर्ण कराके सजा दिलायें.
इससे समाज में यह संदेश जायेगा कि कानून से उपर कोई व्यक्ति नहीं है. एसपी श्री तिवारी ने जमानत पर मुक्त सक्रिय अपराधियों के जमानत रद्द करने के निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अपराधियों के जमानतदारों का सत्यापन करें. सत्यापन के क्रम में फर्जी पाये जाने पर दोषी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करें. कहा कि कमजोर वर्ग तथा महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराध को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित विचारण करा कर दोषियों को सजा दिलाया जाये. कहा कि जिन कांडों में साक्ष्य पूर्ण है, उनमें अविलंब सजा दिलायी जायेगी. लोक अभियोजन साक्ष्य हेतु लंबित कांडों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी एसडीपीओ एवं अंचल निरीक्षक कांडों का चुनाव कर त्वरित विचारण की कार्रवाई करें.