केनगर : थाना क्षेत्र के गोकुलपुर नहर चौक स्थित पूर्णियां-सहरसा एनएच 107 पर ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में बुधवार की देर शाम ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान दिलीप यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक काझा बनिया पट्टी गांव का रहने वाला था.
थानाध्य्क्ष पंकज कुमार ने गुरुवार अहले सुबह शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. दिलीप अपने बहनोइ उमेश यादव के साथ ऑटो (बीआर 11जी 2585) से केनगर चौक से सरसी थाना क्षेत्र के जियनगंज गांव जा रहा था . गोकुलपुर नहर के पास सरसी से पूर्णियां की ओर जा रहे ट्रैक्टर(बीआर 11 एल 6636) से ऑटो की टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो सवार दिलीप गंभीर रुप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के क्रम उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में मौत के बाद मृतक को परिजन अपने साथ घर लेकर चले गये थे.