31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहब ! हमें नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

डीएम पंकज कुमार पाल के जनता दरबार में पहुंची छात्राओं ने बताया कि उन्होंने प्रथम व द्वितीय श्रेणी से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है, लेकिन उन्हें प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ नहीं मिल सका है पूर्णिया : मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना लाभ से वंचित महिला कॉलेज की आधा दर्जन छात्राओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी से […]

डीएम पंकज कुमार पाल के जनता दरबार में पहुंची छात्राओं ने बताया कि उन्होंने प्रथम व द्वितीय श्रेणी से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है, लेकिन उन्हें प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ नहीं मिल सका है

पूर्णिया : मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना लाभ से वंचित महिला कॉलेज की आधा दर्जन छात्राओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी से गुहार लगायी. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के जनता दरबार में पहुंची छात्राओं ने बताया कि उन्होंने प्रथम व द्वितीय श्रेणी से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. लेकिन उन्हें प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ नहीं मिल सका है.
जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा विभागीय निर्देश प्राप्त नहीं होने का हवाला देते हुए फिलहाल योजना लाभ प्रदान करने में असमर्थता जाहिर की जा रही है.
छात्राओं ने बताया कि वे बीसी-01, ओबीसी, सामान्य व अत्यंत पिछड़ी जाति से आती हैं.उन्होंने डीएम से योजना राशि का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु पहल की मांग की.आवेदन देने वाली छात्राओं में प्रिया कुमारी, रानी कुमारी, शिल्पी कुमारी, कुमारी ऋतंभरा, निक्की व भारती सिंह शामिल हैं. डीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया.
आखिर कहां फंसा है प्रोत्साहन राशि का मामला : दरअसल कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2012-13 से अब तक बीसी -01 श्रेणी के वंचित छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदान करने का आदेश निर्गत किया गया है. इसके तहत वर्ष 2012-13 व वर्ष 2013-14 में बीसी 01 तथा एससी/एसटी में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण व वंचित छात्र-छात्राओं को योजना लाभ प्रदान किया जायेगा.
वही वर्ष 2014-15 में बीसी-01, बीसी-02 में प्रथम श्रेणी तथा एससी/एसटी में प्रथम व द्वितीय श्रेणी तथा एससी/एसटी में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से इंटर उत्तीर्ण छात्राओं को योजना राशि का लाभ प्रदान किया जायेगा.आवेदकों से निर्धारित दस्तावेजों के साथ 15 फरवरी तक आवेदन लिया जायेगा. आरटीजीएस के माध्यम से राशि का भुगतान किया जायेगा.हालांकि विभागीय निर्देश के तहत वर्ष 2014-15 में बीसी-02 से बीसी-01 में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को योजना राशि का लाभ नहीं मिल सकेगा.
कहते हैं कल्याण पदाधिकारी
जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश वर्मा ने कहा िक प्रोत्साहन योजना राशि लाभ के लिए विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. लाभुक छात्र-छात्राओं से 15 फरवरी तक आवेदन लिया जायेगा.विभाग से निर्देश प्राप्त होने पर अन्य जाति के छात्र-छात्राओं से भी आवेदन लिए जायेंगे.
पदािधकारी से मिला िशष्टमंडल : मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत प्रोत्साहन राशि योजना से वंचित छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश वर्मा से मिला. छात्र नेता राजेश यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने कल्याण पदाधिकारी से योजना राशि की लाभ दिलाने की मांग की.
छात्रों ने कहा कि बीसी-02 में शामिल होने के बावजूद अब तक उन्हें प्रोत्साहन योजना राशि का लाभ नहीं मिला है. छात्रों ने कहा कि एससी/एसटी के वंचित छात्र-छात्राओं को जिस प्रकार योजना राशि लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कवायद आरंभ की गयी है, उसी प्रकार ओबीसी के छात्रों के लिए भी कवायद आरंभ करने की आवश्यकता है.
कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को अग्रेतर पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी. कल्याण पदाधिकारी श्री वर्मा ने छात्रों को उनकी मांगों से सरकार को अवगत कराने का भरोसा दिलाया.कहा कि फिलहाल विभागीय निर्देश के आलोक में 15 फरवरी तक बीसी-02 व एससी/एसटी छात्र-छात्राओं से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. साथ ही केवल 2014-15 के वंचित बीसी-01 के वंचित छात्र-छात्रा आवेदन जमा करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें