पूर्णिया : रजनी चौक स्थित न्यू गुप्ता टेलीकॉम नाम के मोबाइल दुकान में चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है. चोरी की घटना का दुकानदार प्रदीप कुमार को तब पता चला जब वे अपनी दुकान पर मंगलवार को पहुंचे. अंदर का सभी सामान बिखरा हुआ था. दुकान में रखा लगभग 15 अदद मोबाइल एवं काउंटर से 05 हजार रुपये गायब थे. चोरों ने भेंटिलेटर के रास्ते से दुकान में प्रवेश किया था. दुकानदार ने चोरी का आकलन करते हुए बताया कि मोबाइल व नकदी सहित लगभग 80 हजार रूपये की क्षति हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची पुलिस सदल-बल दुकान पर पहुंच कर क्षति का जायजा लिया. भेंटिलेटर की लंबाई-चौड़ाई को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि कम उम्र के लड़कों ने घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल को देख कर यह प्रतीत होता है
कि भेंटिलेटर के सहारे कोई एक चोर अंदर प्रवेश किया और मोबाइल व नकदी भेंटिलेटर के सहारे वहां मौजूद अन्य चोर को दिया. दुकान के काउंटर पर रखा एक कुर्सी इस बात की पुष्टि करता है. बताया गया है कि कई दुकानदारों ने सामूहिक रूप से एक रात्रि प्रहरी को वेतन पर रखा हुआ है. गार्ड की खोजबीन की जा रही है.