31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी से तुम प्यार करो, तो फिर इजहार करो…

पूिर्णया: किसी से तुम प्यार करो तो फिर इजहार करो, कही न फिर देर हो जाये… वैलेंटाइन वीक के शुरुआती दिनों में इस गाने का व प्रपोज डे का काफी महत्व है. प्रपोज डे को मोहब्बत के इजहार का दिन माना जाता है. जिसका प्रेमी व प्रेमिका साल भर तक इंतजार करते रहते हैं. प्यार-मोहब्बत […]

पूिर्णया: किसी से तुम प्यार करो तो फिर इजहार करो, कही न फिर देर हो जाये… वैलेंटाइन वीक के शुरुआती दिनों में इस गाने का व प्रपोज डे का काफी महत्व है. प्रपोज डे को मोहब्बत के इजहार का दिन माना जाता है. जिसका प्रेमी व प्रेमिका साल भर तक इंतजार करते रहते हैं.

प्यार-मोहब्बत के दौरान यू तो लोगों को कई कठिन समस्याओं व परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, लेकिन प्रपोज डे प्री बोर्ड एग्जाम की तरह ही होता है. जिसमें पास हुए लोग सुनहरे भविष्य का सपना बुनते है तो फेल आशिक मजनू टाइप मिजाज में सड़कों पर मंडराते दिख जाते है. हालांकि इश्क में उन्ही लोगों का जलवा बरकरार देखा गया है, जिन्होंने बगैर भय के पहली बार मोहब्बत का इजहार किया हो.

जब प्यार किया तो डरना क्या
प्रपोज डे के मौके पर लड़का हो या लड़की एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं. प्रेमी जोड़े इस दिन को अलग अंदाज में जीना चाहते है. ताकि प्यार जब परवान चढ़े तो पहली बार के इजहार को यादों में रखा जा सके. इस दिन दोनों एक दूसरे को दिल की बात बताते हैं कि उन्होंने सामने वाले के लिए क्या सोच रखा है. इस दिन कई लोगों को एक दूसरे का साथ मिलता है तो कई को लड़की के चप्पल व उसके भाईयों के मजबूत हाथों से भी दो चार होने का खराब अवसर प्राप्त होता है. लेकिन कहते हैं न प्यार किया तो डरना क्या. इस सिद्धांत को सच मान निकले प्रेमियों को महबूबा की आंखों के सामने लाठी व डंडों की धमक कहां सुनायी देती है.
इजहार करने का तरीका भी हो अलग
कहते है कि प्यार किया नहीं जाता हो जाता है…ये ऐसा जादू है जो आंखों के रास्ते दिल में उतर जाता है. लेकिन रियल जिंदगी में आपको पहल स्वयं करनी होती है. सपनों की रानी सिर्फ सपनों में नजर आती है, जबकि जिंदगी के मंच पर भावनाओं को इजहार भी स्वयं करना होता है. इसके लिए आप मंदिर, रेस्टूरेंट, पार्क, सिनेमाघरों में भी पहुंच सकते हैं. इसके अलावा मैसेज, व्हाट‍सएप, कार्ड भेजने का तरीका अब भी कायम है. हालांकि सोमवार को शहर की सड़कों पर राह चलते कई मजनू टाइप लड़कों को कोचिंग से लौट रहीं लड़कियों को चलती बाइक से चिल्लाकर इजहार करते देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें