पूर्णिया : जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के नेतृत्व में बुधवार को अधिकारियों के दल द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शराब दुकानों के लिए स्थल सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने पोलिटेक्निक चौक, मरंगा स्थित पशु चिकित्सालय, राजेंद्र बाल उद्यान, लाइन बाजार, जिला जल बोर्ड के निरीक्षण भवन, लाइन बाजार स्थित कृषि विभाग की भूमि आदि का जायजा लिया.गौरतलब है कि जिले में 01 अप्रैल से नयी उत्पाद नीति लागू हो जायेगी.
जिसके बाद केवल नगर निगम क्षेत्र में 19 स्थलों पर शराब की बिक्री की जायेगी.इसके लिए संवेदक कंपनी को प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध कराया जायेगा.जहां कंपनी द्वारा दुकान का निर्माण किया जायेगा.डीएम ने स्थल सर्वेक्षण के दौरान कई आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों को दिये.इस दौरान उत्पाद अधीक्षक मो असलम अंसारी, सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त सुरेश चौधरी आदि मौजूद थे.