केनगर : प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को एक जंगली हाथी के प्रवेश से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हाथी कई लोगों के आंगन में घुस गया और टाटियों को ध्वस्त कर दिया. वहीं चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के चाहरदिवारी के उत्तरी हिस्से को भी क्षतिग्रस्त कर अंदर तक प्रवेश कर गया. सैनिकों की ओर से रक्षात्मक गोली चलाये जाने पर हाथी एक अन्य स्थान से दीवार तोड़ कर बाहर निकल गया. गनीमत रही कि गांव-मुहल्लों में भी हाथी के प्रवेश के बावजूद जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
हालांकि दर्जनों लोगों के जहां घर उजड़ गये, वही कई किसानों के मक्का, केला आदि फसलों को भी क्षति पहुंची. वन विभाग के अधिकारी घंटों हाथी के पीछे भागते रहे. अधिकारियों द्वारा माइकिंग किये जाने के कारण लोग पूर्व से ही सजग हो गये और हाथी आगे निकलता गया.
एक महिला हुई बेहोश : प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का प्रवेश श्रीनगर प्रखंड की ओर से हुआ था. श्रीनगर के झुन्नी इस्तंबरार पंचायत से हाथी ने प्रवेश किया और सिमोदि रहिका होकर कारी कोसी पार करते हुए बनभाग चौक एवं कब्रिस्तान के रास्ते बनभाग पश्चिम टोला में घुस गया.
हाथी ने इस गांव के मो गैसूल के घर का दरवाजा तोड़ कर आंगन में प्रवेश किया. अचानक सामने हाथी को देख गैसूल की पत्नी बेहोश हो गयी. हालांकि हाथी आंगन का टाटी तोड़ते हुए चूनापुर हवाई अड्डा की ओर निकल गया. समाचार प्रेषण तक विभागीय अधिकारी हाथी के पीछे लगे हुए थे. वही बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ रविशंकर वर्मा, थानाध्य्क्ष पंकज कुमार आदि भी मौके पर मौजूद थे. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाये गये हैं, जो फिलहाल थाना परिसर में तैनात हैं.