21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार अवधेश नवगछिया से गिरफ्तार

पूर्णिया : रविवार की देर रात मरंगा थाना से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए अवधेश मंडल को पुलिस ने नवगछिया के परवत्ता गांव के बासुकी मंडल के घर से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. अवधेश की गिरफ्तारी पूर्णिया पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. अवधेश के साथ उसके सहयोगी बीकोठी […]

पूर्णिया : रविवार की देर रात मरंगा थाना से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए अवधेश मंडल को पुलिस ने नवगछिया के परवत्ता गांव के बासुकी मंडल के घर से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. अवधेश की गिरफ्तारी पूर्णिया पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. अवधेश के साथ उसके सहयोगी बीकोठी थाना क्षेत्र के पटराहा निवासी मनीष कुमार, चालक बीकोठी के लक्ष्मीपुर निवासी सुबोध मंडल व निजी अंगरक्षक भवानीपुर थाना के कुसहा निवासी सौरभ कुमार को भी गिरफ्तार किया गया.
गवाह को धमकाने का मामला : एसपी श्री तिवारी ने बताया कि वर्ष 2005 में भवानीपुर थाना कांड संख्या 51/05 में नवगछिया टोला के चंचल पासवान की हत्या कर दी गयी थी.
इस मामले में मृतक की पत्नी सोनिया देवी की न्यायालय में गवाही चल रही थी. उसे धमकाने के आरोप में अवधेश मंडल के विरुद्ध 17 जनवरी को केहाट
फरार विधायक पति…
थाना में कांड संख्या 21/16 दर्ज किया गया. इसी कांड में अवधेश की गिरफ्तारी के बाद वह मरंगा थाना परिसर से भीड़ का फायदा उठा कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस संबंध में केहाट(मरंगा) थाना कांड संख्या 24/16 दर्ज किया गया. गौरतलब है कि अवधेश मंडल रूपौली की जदयू विधायक बीमा भारती के पति हैं और उनका आपराधिक इतिहास रहा है.
श्री मंडल जिले के भवानीपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख भी हैं. एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व कोसी क्षेत्र के आतंक के रूप में पहचाने जानेवाले अवधेश मंडल को सीसीए के अंतर्गत जिलाबदर कराया गया था.
इसकी उपस्थिति बेगूसराय जिला अंतर्गत बरौनी थाना में करायी गयी थी.
चार विशेष टीम की गयी थी गठित
एसपी ने बताया कि फरार अवधेश की गिरफ्तारी को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और उनके निर्देश पर चार विशेष टीम गठित कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गयी. प्रथम टीम में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के नेतृत्व में बायसी थानाध्यक्ष टीपी सिंह, मीरगंज थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार,
जानकीनगर थानाध्यक्ष देवराज राय एवं तकनीकी शाखा के मदन कुमार को शामिल किया गया. वहीं द्वितीय टीम में बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार सहित रौटा थानाध्यक्ष विधान चंद्र, सहायक खजांची के अवर निरीक्षक गुलाम सहबाज आलम एवं केहाट थाना के अवर निरीक्षक संजीव कुमार चौधरी थे. तृतीय टीम में धमदाहा के एसडीपीओ मो शहबान हबीब फाकरी, धमदाहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद एवं बीकोठी थानाध्यक्ष शिवशरण साह थे. इसी प्रकार चतुर्थ टीम में प्रशिक्षु डीएसपी निशित प्रिया के अलावा सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, सिपाही अजय व रोहित को शामिल किया गया था.
मनीष की निशानदेही पर धराया
बुधवार को मरंगा थाना में जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि अवधेश सहित चारों की गिरफ्तारी तकनीकी शाखा व आम सूचना संकलन के आधार पर लगातार छापेमारी के दौरान हुई.
छापेमारी के दौरान मनीष कुमार को भागलपुर के जीरो माइल स्थित मीराचक से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर घेराबंदी करते हुए अवधेश मंडल को परवत्ता के बासुकी मंडल के घर से गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें